*गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर सजाई गई छबील*

*गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर सजाई गई छबील*

सिंदरी। सिखों के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व के पूर्व शुक्रवार को गौशाला सिख समाज ने मीठा ठंडा शरबत (छबील) एवं चना प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सिंदरी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी (पुजारी) सरदार बलवीर सिंह ने विश्व शांति और भाईचारे के लिए अरदास की।

झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर हरदीप सिंह लेथ मशीन के समीप ताप्ती गर्मी में गुजरते राहगीरों एवं वाहन सवार लोगों को सेवादारों ने दिन भर प्रसाद एवं ठंडा मीठा शरबत पिलाकर सेवा की।

छबील लगाने का तात्पर्य है कि 1606 में मुगल बादशाह जहांगीर ने ईषया के कारण गुरु अर्जन देव जी को शहीद कर दिया था। गुरु अर्जन देव सत्य की रक्षा के लिए शहीद हो गए मगर जुल्म के आगे नहीं झुके। इसी की याद में हर साल गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर छबील लगाई जाती है।

मौके पर हरदीप सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह ,कुलबीर सिंह, मनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह रैनों, दारा सिंह, योगेन्द्र सिंह, कारणदीप सिंह, आर्षप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह ने सेवा में भाग लिया।

टासरा कोयला प्रोजेक्ट में कार्यरत सरदार सुखदेव सिंह ने बताया कि 10/ 6/2024 दिन सोमवार को टासरा प्रोजेक्ट में कार्यरत सिख समाज के लोगों द्वारा गौशाला अटल चौक पर सिंदरी वासियों एवं राहगीरों के लिए प्रसाद एवं ठंडा मीठा जल (छबील )का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा 11/ 6 /2024 को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा , साथ में छबील भी लगाई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000