सिंदरी। सिंदरी थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित तन्मय जेरॉक्स सेंटर व किराना दुकान पर बीती रात गुरुवार को अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस घटना पर जहां स्थानीय दुकानदार डरे हैं ,वही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

सिंदरी। सिंदरी थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित तन्मय जेरॉक्स सेंटर व किराना दुकान पर बीती रात गुरुवार को अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस घटना पर जहां स्थानीय दुकानदार डरे हैं ,वही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

रोड़ाबांध मुख्य डाकघर के समीप स्थित तन्मय जेरॉक्स सेंटर और किराना दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के तीन ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब पड़ोस में स्थित कृष्णा होटल के संचालक बिट्टू भैया ने सुबह 6:30 बजे दुकान के बाहर सामान अवस्थित अवस्था में देखा तो उन्होंने उनके आवास बीटी-17 में उन्हें जानकारी दी। दुकान संचालक ने बताया कि रोजमर्रा की तरह गुरुवार रात लगभग 12:00 बजे दुकान बंद कर अपने आवास बीटी- 17 में गए थे। शुक्रवार सुबह 6:30 बजे सूचना पर दुकान में आकर देखा तो उनकी दुकान का सामान बाहर बिखरा पड़ा हुआ है और कुछ दूरी पर ताले टूटे पड़े हैं। जांच करने पर गल्ले में रखें ₹3000 नगदी और लगभग 15000 रुपए की हॉर्लिक्स, किशमिश, कोल्ड ड्रिंक, मिक्सर, काजू, बिस्कुट व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे सिंदरी थाना पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की गई। पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया की लिखित आवेदन पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने चोरी की घटना पर प्रशासन पर प्रश्न उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि जहां डीएसपी कार्यालय एवं सिंदरी थाना के रात्रि पेट्रोलिंग होने के बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है। एसबीआई बैंक एवं मुख्य डाकघर के समीप ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को चोरी की वारदात को गंभीरता से लेना चाहिए जिससे ऐसी वारदात पर अंकुश लग सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000