बिजली 20दिनो से गुल, मीटर चालू, लोग परेशान और हताश, ऐतिहासिक रिकॉर्ड गर्मी, बिजली अधिकारी मौन*

*बिजली 20दिनो से गुल, मीटर चालू, लोग परेशान और हताश, ऐतिहासिक रिकॉर्ड गर्मी, बिजली अधिकारी मौन*

लागला। वार्ड संख्या 10 के अंतर्गत लागला में कंचनपुर के ग्रामीणों ने मीडिया बन्धुओं से अपनी मौलिक अधिकार बिजली की समस्या रखी। बताया गया कि बिगत 20 दिनों से बिजली गुल है, तार की स्थिति जर जर है और ट्रांसफार्मर कब ठीक होगा, वो भगवान भरोसे है। इस सन्दर्भ में ग्रामीणों ने जूनियर इंजिनियर, एसडीओ आदि को आवेदन के द्वारा सुचना दी किन्तु ढाक के तीन पात की तरह बिजली बिभाग के ऑफिसर के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगती। सरकारी अधिकारी को सरकारी फोन नंबर पर फोन करने से फोन नहीं उठाते हैं ऐसे अधिकारियों को निलंबित किया जाए ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की नींद, पढ़ाई, बिजली से होने वाले कार्य सभी ठप्प पड़े हैँ, कोई सुध लेनेवाला नहीं। ऐसे में कोई रहनुमा ही ऐसे कार्य को करवा कर ग्रामीणों को उनके मौलिक अधिकार दिलाये, ताकि सुख, शांति से नींद, पढ़ाई लिखी एवं व्यवसाय अन्य कार्य सुचारु रूप से हो। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कहा कि बिजली की समस्या से जल्द निजात नहीं मिला तो आत्मदाह भी करने, रोड जाम करने आदि से पीछे नहीं हटेंगे। गांव के व्यक्तियों ने बुडे बुजुर्ग एवं बच्चे बुढ़िया ने कहा कि यहां की आम जनता बिजली की समस्या से जूझ रही है गर्मी मे भी 45,46 ,48 डिग्री टेंपरेचर आते हुए ऊंचे अधिकारियों की वजह से गर्मी से लोग यहां जूझ रहे हैं ट्रांसफार्मर भी खराब है200 किलो वाट न्यू ट्रांसफार्मर यहां
मोहैया किया जाए जैसे की इस्माइल अंसारी, कादीर अंसारी, मोहर्रम अली, शाकिर अंसारी, खेरूण बीवी, खुश मोहम्मद अंसारी, एवं आदि 50 व्यक्ति बच्चे शामिल लोग मौजूद थे डिगवाडीह नम्बर 12 से दिलिप गुप्ता जोशी न्यूज़ का फास्ट रिपोर्टर। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया सभी पार्टी का नजन आते हैं इलेक्शन का समय हम आपको बिजली उपलब्ध करा देंगे पानी उपलब्ध करा देंगे मगर अभी तक हमारे गांव को सही से बिजली और पानी नहीं मिल पाया है केवल और केवल सभी नेता हमारे साथ छलावा के काम किए हैं नेता लोग का वोट मांगने का तरीका कोई भगवान का नाम से वोट मांगता है कोई अल्लाह का नाम से वोट मांगता है यह है भारत का नेता लोग का कहानी।

जोशी न्यूज़ मोहन बाजार से मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000