कुसुण्डा एरिया 6 अंतर्गत गोधर में नहीं थम रहा है कोयला की तस्करी ।

कुसुण्डा एरिया 6 अंतर्गत गोधर में नहीं थम रहा है कोयला की तस्करी ।
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने धनबाद डीसी को पत्र लिखकर कहा की कुसुण्डा एरिया 6 अंतर्गत 3no सीएचपी से लेकर गोधर 26no तक बड़े पैमाने पर हो रहा है कोयला की अवैध तस्करी, सूत्रों से मिली जानकारी सीएचपी 3no से लेकर गोधर 26no तक कोयला माफिया पप्पू मंडल का चल रहा है कोयला का अवैध कारोबार प्रत्येक दिन रात्री में हाईवा, ट्रक में कोयला लोड करवाकर पप्पू मंडल के भट्ठे में भेज दिया जाता है और जिसमे बीसीसीएल सीआईएसएफ भी बड़ा भूमिका निभा रहे है अगर जल्द कोयला तस्करी पर रोक नही लगाया गया तो पप्पू मंडल ऐसे ही खुलेआम कोयला तस्करी करते रहेंगे जिससे बीसीसीएल को हमेशा ऐसे ही करोड़ो का नुकसान होते रहेगा ।
की आखिर सीआईएसएफ क्यों नही कर रही छापे मारी आखिर कौन अधिकारी का आशीर्वाद प्राप्त है पप्पू मंडल को कि राज्यस्व की संपति को दोनो हाथो से लूट रहे है और कोई करवाई तक नही हो रहा है
की कुसुण्डा साइडिंग में बीसीसीएल इतना लागत लगाकर काटा घर बनाया है जो कोयला का ट्रांपोर्टिंग हो रहा है उसका वजन नहीं किया जा रहा जिससे अगर आज कोयला वजन किया जाता तो आज कोयला की आज उतना लूट नही होता ।