लोग इतना लाचार है, मुट्ठीभर लोगो के हाथो मे सारा अधिकार है चन्द्रदेव महतो। 

लोग इतना लाचार है, मुट्ठीभर लोगो के हाथो मे सारा अधिकार है चन्द्रदेव महतो।

 

सिन्दरी:- दिनांक 15 जून 2024 सुबह 8 बजे पीडीएल के मुख्य द्वार के गोलाम्वर मे मार्क्सवादी समन्वय समिति सिन्दरी के तत्वावधान मे 90वी कामरेड ए के राय की जयंती को “प्रेरणा दिवस “के रूप मे आयोजित किया गया ।

कामरेड चन्द्रदेव महतो ने अपने साथियो के साथ माल्यार्पण कर लोगो को संदेश मे कहा कि” कामरेड ए के राय का पदार्पण उस समय हुआ जब मुट्ठीभर लोगो के हाथो मे सारा अधिकार था, जिससे लोग असहाय महसूस कर रहे थे।

क्रान्तिकारी राय साहब के आने के वाद लोगो ने राहत की सांस लिये और एक जूट होकर दवंगो का मुकाबला किये।

आज मुट्ठीभर लोगो के हाथो से अधिकार छिनने के लिए संघर्ष की जरूरत है और संघर्ष के लिए एकजुटता ही हमारी ताकत और प्रेरणा होगी। ”

साथी अम्बुज कुमार मंडल ने कहा कि ” कुछ लोग सत्ता के अधिकार को अपने आप मे समेटे हुए है, इससे निजात पाने के लिए सत्ता पर अधिकार पाना जरूरी है।

अत: हमलोगो को ध्दार ध्दार जाकर कामरेड राय साहब और आनंद महतो की संघर्ष की बात को बताना चाहिए”।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निम्नलिखित साथियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज किये:-

सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, सहदेव सिंह, विरिची महतो जितु सिंह, प्रदीप महतो, निरपेन्द्र झा, पुरन सिंह, मंगल महतो, गौतम प्रसाद, सूर्यदेव सिंह, रामलायक राम, अशोक महतो, नयन दत्ता, मधु सरकार, सेनदा, बबलू महतो परसवनिया, आशा हेम्ब्रम राजा राम रजक मुखिया जी,गोविन्द टुडू, डा हेडलाल टुडू, दशरथ ठाकुर, दीपू होरो, अजीत मंडल, महालाल हासदा के साथ सैकङो लोगो ने योगदान दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000