सिंदरी:हर्ल सबस्टेशन में विद्युतकर्मियों को बंधक बना कर चोरों ने लूटा लगभग 7 लाख रुपये का कंट्रोल

सिंदरी:हर्ल सबस्टेशन में विद्युतकर्मियों को बंधक बना कर चोरों ने लूटा लगभग 7 लाख रुपये का कंट्रोल

केबल सिंदरी के विद्युत कर्मियों की रस्सी से बांधकर की पिटाई शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक आपरेटर सह विद्युतकर्मी बिरेन्द्र प्रसाद की जमकर धुनाई की। वहीं दूसरे विद्युत कर्मी मनोज धीवर का मोबाइल छीनकर ले भागे। झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के भुक्तभोगी कर्मचारी बिरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एफडी कालोनी के पीछे स्थित हर्ल पावर सबस्टेशन में लगभग साढ़े 11 बजे अज्ञात चोरों ने हमला कर दिया। चोरों की संख्या लगभग 25 के आसपास होगी। वहीं चोर हथियार के साथ आए थे। रोकने पर उसने आँख पर हथियार से वार कर दिया। जिससे आँख बुरी तरह लाल हो गया है। मनोज धीवर ने भी चोरों को रोकने की कोशिश की तो चोरों ने उसका मोबाइल छीन लिया। उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत विभाग और सिंदरी थाना को दी गई है। जेबीवीएनएल झरिया क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया कि अज्ञात चोरों ने हर्ल पावर सबस्टेशन से लगभग सात लाख रुपए के कंट्रोल केबल की चोरी की है। मनीष चंद पूर्ति ने कहा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थे सिंदरी शहर में क्योंकि हम लोग पब्लिक के लिए काम करते हैं जो भी सामान चोरी हुआ है वो पब्लिक हित के लिए ही था इससे काफी नुकसान हुआ है प्रशासन को चोरी करने वाले के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए खबर लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ में ही जुटी हुई थी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000