*ईद – उल – अजहा पर मस्जिदों में अदा की गई नमाज और शहर एवं देश में अमन-चैन की दुआ मांगी*

*ईद – उल – अजहा पर मस्जिदों में अदा की गई नमाज और शहर एवं देश में अमन-चैन की दुआ मांगी*

सिंदरी। सिंदरी विधानसभा में सोमवार को बकरीद की नमाज और कुर्बानी हर्ष, उल्लास व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह में मस्जिदों व ईदगाहों में समूहिक नमाज अदा कर सुख, शांति व खुशहाली की दुआएं मांगी। त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप बकरों की कुर्बानियां दी गईं। सहरपुरा, रोड़ाबांध आरके1, डोमगढ, गौशाला, बलियापुर आदि सहित अन्य मस्जिदों में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। लोगों ने एक – दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। पर्व को लेकर सुबह से ही मुसलमानों में उत्साह देखा गया। नए कपड़े पहनकर लोग ईदगाह और मस्जिदों में जमा हुए। ईद – उल – अजहा बलिदान और संयम का दिन है। विदित हो कि इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी आत्मा को शुद्ध करने का एक सही तरिका है। कुर्बानी में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि दिखावे के लिए न हो। हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे हजरत इस्माइल अलेही सलाम की कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए थे। अल्लाह को यह अदा काफी पसंद आई। इसके बाद सभी लोगों ने त्याग एवं समर्पण के प्रतीक स्वरूप बकरे की कुर्बानी देते हैँ। नमाजियों ने एक – दूसरे को गले लगाकर ईद – उल – अजहा की मुबारकबाद दी।

 

*प्रशासन चुस्त मुस्तैद दिखी सभी मस्जिदों पर* सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत के निर्देशानुसार सिंदरी thana प्रभारी शैलेश कुमार, गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती अपने दल बल के साथ नमाज अदायगी के वक्त मुस्तैद दिखे, जिसके फलस्वरुप सभी जगह शांति पूर्वक नमाजियों ने ईद – उल – अजहा की नमाज अदा की। सभी ने एक – दूसरे को ईद-उल – अजहा की गले मिलकर मुबारकबाद दी। बता दें कि ईद – अल – अजहा इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुखतम त्योहार है। यह रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों बाद मनाया जाता है। सिंदरी मस्जिद कमिटी के लोगों ने शहर में खुशहाली एवं बरक्कत को लेकर भी दुवा माँगी।

जामा मस्जिद के इमाम

गुलाम मुहीउद्दीन ने नमाज अदा करवाई एवं शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने का फरमान दिया। कमिटी के लोगों में मो. सब्बीर खान, मो. कामरान, मो. नूर आलम,

मो. जाहिद हुसैन, मो. रिज़वान, मो. इनाम, मो. रियाज, मो. शाहिद, मो. याक़ूब, मो. नज़ाम, मो. इदरीस, मो. अलाउद्दीन, मो. मुस्तफा के अलावा ताहिर जामा, मो. सानू, मो. सब्बू, मो. सद्दाम, मो. नाजु, मो. नसीम, मो. मोईन, मो. जमलुद्दीन के साथ सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000