सेल चासनाला कोलियरी के वाशरी कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य को जनता मजदूर संघ कुंती गुट महिला मोर्चा ने अनिश्चितकाल हेतु बंद कराया ।

सेल चासनाला कोलियरी के वाशरी कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य को जनता मजदूर संघ कुंती गुट महिला मोर्चा ने अनिश्चितकाल हेतु बंद कराया ।
घंटो कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य, कांटा घर का कार्य ठप होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई ,पर स्थानीय प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। यूनियन के साथ वार्ता के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे ,सकारात्मक नहीं दिखे।विस्थापित ग्रामीणों का कहना था कि सेल प्रबंधन द्वारा उनके साथ बार-बार वादा खिलाफी किया जा रहा है आचार संहिता की वजह से वह चुप थे आंदोलन नहीं कर पा रहे थे संगठन का झंडा लेटर पैड उपयोग नहीं कर पा रहे थे ,अब आचार संहिता खत्म हो गया है अब सड़क पर उतरकर सेल प्रबंधन के वादा खिलाफी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जा रहा है जब तक हमारी मांगे को पूरी नहीं किया जाता है।