सिंदरी। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस सिंदरी के जिला कार्यालय में जिला

सिंदरी। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस सिंदरी के जिला कार्यालय में जिला

अध्यक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम की सुरुवात झंडा तोलनकर एवं केक काटकर हुआ।सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच संगठन को मजबूत और विस्तार करने सहित आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। अपने अध्यक्षी भाषण में तारकेश्वर यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। उन्होंने आरजेडी की विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब, दलितों, किसान, अल्पसंख्यक एवं शोषितों की पार्टी है, जिसके नेतृत्वकर्ता लालू प्रसाद यादव की ख्याति विश्व विख्यात है। इंडिया गठबंधन में राजद की भूमिका हमेशा से किंगमेकर की रही है, इसलिए झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में 22 सीटों की मांग की गई है। उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन द्वारा हमारी मांग स्वीकार की जाएगी। महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी ने कहा कि लालू यादव के सपनों को साकार करते हुए और उनके आदर्शों को मानते हुए पार्टी को नई दिशा और सरकार में पार्टी की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एक जुटता के साथ कार्य करेंगे। मंच संचालन सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव और धन्यवाद ज्ञापन बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल ने किया। कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सी कादरी, जयराम सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी, डीसी चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा, बैद्यनाथ यादव, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लखपति सिंह, विनोद पासवान, बिट्टू यादव, प्रसिद्ध राम, सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल, पन्नालाल यादव, विनोद यादव, राज किशोर यादव, ऋषि यादव, मुन्ना यादव, राजू यादव, मनन यादव, विनय सिंह, शिवजी यादव, संजीत यादव, संजय यादव, योगेश यादव, हरविंदर सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनवरी खातून, राजद नेत्री गुलशन खातून सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000