सुदामडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी और पाथरडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के

सुदामडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी और पाथरडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के

अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं सभी संगठन सचिवों के बीच एक सामान्य बैठक संपन्न हुआ, गुप्त बैठक के क्षेत्र के कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें डिनोबीली
मोड पर स्कूल के छुट्टी के समय लगने वाले अनावश्यक जाम सड़क पर बेलगाम वाईकर्स, बिना तीरपाल ,से ढके लोग हाईवे चर्चा का विषय रहा थाना प्रभारी ने हर विषय पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि इस समस्याओं का जल्द ही निवारण हो और साथ ही साथ अपराध पर भी हर संभव अंकुश लगे। एक सामान्य बैठक संपन्न हुआ बैठक मे संगठन सचिव एवं जिस में बहुत से सदस्य ने शिरकत की है l कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे की सुदामडीह क्षेत्र में पेट्रोलिंग की गश्ती की जाएगी हर क्षेत्र में एक अपना बल तैनात करेंगे प्रभारी महोदय और अपराध नियंत्रण करेंगे। डीनोबली मोड में मनचले पकड़े जाने पर नकेल कैसा जाएगा
दो पहिया वाहन के रफ्तार पर नियंत्रण, एरिया में नशे मुक्त से संबंधित गस्ती की जाएगी और हाईवे में तिरपाल ढके होना चाहिए संबंधियों G ,M से बात करेंगे। प्रभारी महोदय ने हम लोगो को अपना कीमती समय दिऐ बहुत-बहुत शुक्रगुजार है पाथरडीह चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य भाग लिऐ।
1, हरपाल सिंह अध्यक्ष महोदय।
2, मनोज कुमार बरनवाल सचिव महोदय।
3,मुकेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष महोदय।
4 ,ज़ेनेंदु साव उर्फ डिंपल साहू कोषाध्यक्ष महोदय।
5 ,कोनिक राय संगठन सचिव मोहन बाजार।
6, रामु अग्रवाल संगठन सचिव लोको बाजार।
7, दिनेश कुमार साहू संगठन सचिव लोको बाजार।
8, मुजाहिद इस्लाम संगठन सचिव लोको बाजार।
9, अनूप कुमार नोनिया संगठन सचिव नुनुडीह।
10, संजीत कुमार सिंह संगठन सचिव मोहन बाजार।
11, राकेश गुप्ता संगठन सचिव रिवरसाइड।
12, मंटू केसरी संगठन सचिव पाथरडीह
अजमेर।
13, सुबोध कुमार सिंह संगठन सचिव मोहन ।
एवं अन्य सदस्य शामिल थे।
14, सरफराज अहमद संगठन सचिव मोहन बाजार।
15, विकास केसरी संगठन सचिव अजमेर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000