केटीएमपीएल सीएसआर द्वारा महिला कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ

केटीएमपीएल सीएसआर द्वारा महिला कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ

सिंदरी, दिनांक 10 जुलाई 2024 को कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग अंतर्गत महिला कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन श्री अनूप कुमार, कार्यकारी निदेशक-सेल के मुख्य आतिथ्य तथा श्री संजय तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक -सेल एवं श्री शिवराम बनर्जी महाप्रबंधक (सेल टासरा एवम चासनाला), केटीएमपीएल के सीओओ श्री प्रवीण कोटा एवम परियोजना निदेशक श्री टी रमेश के गरिमामय उपस्तिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुवे एचआर प्रमुख चीट्टी बाबू ने बताया कि टासरा परियोजना के प्रभावित परिवार की महिलाओं के कौशल विकास तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केटीएमपीएल सीएसआर की एक पहल है, जिसमें सिलाई कढ़ाई, जूट से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करना, बांस शिल्पकला, जलकुंभी शिल्पकला आदि में प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वलम्बन बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया जायेगा l सी एस आर विभाग के अमितेष चंद्र ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को चार माह कोर्स में विभाजित किया गया है। प्रथम माह सिलाई मशीन संचालन, सीधी एवं घुमावदार सिलाई, माप लेने एवं काटने की विधि, द्वितीय माह पुराने कॉटन जींस, चमड़े और दस्तानों की सिलाई विधि, तृतीय माह सुरक्षा जैकेट, महिलाओं के परिधान, बच्चों के पोषक सिलाई विधि तथा चतुर्थ माह जलकुंभी से विभिन्न उत्पादों के वस्तुओं की शिल्पकला प्रशिक्षण आदि प्रशिक्षण प्रदान किये जायेंगे।

सेल के कार्यकारी निदेशक श्री अनूप कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा परिवार, समाज, और देश तभी विकास कर सकता है, जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगे एवं सेल तथा केटीएमपीएल प्रबंधन महिलाओं के कौशल विकास हेतु प्रतिबद्ध है। सेल के महाप्रबंधक श्री शिवराम बनर्जी ने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेकर अपनी दक्षता में विकास कर स्वावलम्बी बने। सेल के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय तिवारी केटीएमपीएल के इस पहल की सराहना करते हुवे सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की l

उक्त कार्यक्रम में सेल के अधिकारी श्री एस कुरील (जीएम-टासरा), श्री अदनान (जीएम-सेल), श्री आदित्य सिंह (जीएम-फाइनेंस), श्री एस.एस. सिंह (जीएम-सीएसआर), श्री पंकज मण्डल (डीजीएम-भू संपदा), श्री पंकज कुमार (डीजीएम-पर्यावरण एवं सीएसआर), श्री के.एम. तिवारी (डीजीएम-माइंस), श्री राजेंद्र प्रसाद (माइंस मैनेजर-टासरा ), श्री आर.के. राहुल, श्री डी. के. ठाकुर की उपस्थित रहे l केटीएमपीएल के श्री उमा महेश, बसंत किस्पोट्टा, मेघा मिश्रा, रूपा कुमारी, लीला कुमारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित टसरा एवं रोहराबांध के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000