झरिया डिविजन=कार्यपालक अभियंता एंव कनिय विधुत अभियंता नवनियुक्त को पुष्प गुच्छ तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया ।

झरिया डिविजन=कार्यपालक अभियंता एंव कनिय विधुत अभियंता नवनियुक्त को पुष्प गुच्छ तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया ।

आज दिनांक=13/07/2024 को विधुत विभाग, झरिया डिविजन में नवनियुक्त कार्यपालक अभियंता श्री बिश्शेवर मरांडी तथा कनीय अभियंता श्री सतीश कुमार को पुष्प गुच्छ तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन धनबाद निर्माण के सदस्यो के द्वारा किया गया। उसके पश्चात झरिया विद्युत आपूर्ति के निरंतरता बनी रहे को लेकर कई सुझाव दिए गए, जिनमें मुख्य रूप से जर्जर तार को बदलने कोइरीबान्ध, बाटा मोड़ में ट्रांसफार्मर लगाने, आरएमयू स्विच के जगह मैनुअल स्विच को ठीक कराने 11000 तार में सेप्टी गार्ड लगाने एवं चिल्ड्रेन पार्क के गेट, धर्मशला रोड पर लगे ट्रांसफार्मर को स्थानांतरण हेतू, सहायक विद्युत अभियंता को कार्यालय में आने का समय निर्धारित कराने,उपभोक्ता को आपूर्ति बाधित होने से पहले जानकारी उपलब्ध कराने की प्रमुख मांगे रखी गई। दोनो अधिकारी नेदिनांक भरोसा दिया कि आप लोगो के मांगों पर हमलोग खरा उतरेंगे। झरिया की समस्या बहुत जटिल है परन्तु हमलोग कृत संकल्प हैं कि झरिया की समस्या से आप लोगों को मुक्ति दिलाए। प्रतिनिधि मण्डल में धनबाद निर्माण के संजोजक उपेन्द्र गुप्ता श्रीकांत अम्बष्ट शिव चरण शर्मा दीपक दत्ता संजीव बालन दिलीप स्वर्णकार पवन खरकिया अरिंदम बनर्जी राजीव चौधरी सत्यनारायण भोजगारिया दिलिप गुप्ता आकाश केशरी परमानंद पप्पू सिंह रामसुरेश प्रसाद श्यामजी सुनितादेवी राज कुमारी बीरेंद्र बिहारी गौतम नील भीम प्रमोद सिंह आदी थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000