लायंस क्लब सिन्दरी का 19वाँ पदस्थापना समारोह स्थानीय ऑफिसर्स क्लब के सभागार में धुम-धाम से

लायंस क्लब सिन्दरी का 19वाँ पदस्थापना समारोह स्थानीय ऑफिसर्स क्लब के सभागार में धुम-धाम से सम्पन्न हुआ.कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सुप्रसिद्ध उद्योगपती,समाजसेवी एवं अविभाजित बिहार मे जिला 322 A के पुर्वजिलापाल लायन इन्दर मोहन मेनन ने सिन्दरी जैसे सुदूर इलाके में लायंस क्लब द्वारा लगभग 50 वर्षों से – वर्ष 1970 से ही किये जा रहे सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की.समारोह में पदस्थापना अधिकारी बोकारो से आये पुर्व जिलापाल लायन मधुकर सिन्हा ने अध्यक्ष लायन अनिल आशुतोष के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के लिये पदाधिकारीयों को पदस्थापित किया जिसमें लायन सरदार ओंकार सिंह -सचिव, लायन हरदेव कौर-कोषाध्यक्ष,लायन हरबींदर सिंह -उपाध्यक्ष,लायन प्रशान्त पाण्डेय -एडमिष्ट्रेटर,लायन माशुक अहमद-जी. एल. टी, लायन दिलिप रिटोलिया-एल सी आई एफ, लायन अखिलेश सिंह- जी एम टी, लायन रामा बच्चा प्रभात–पी आर ओ, लायन मनोज मिश्रा-साईट फर्स्ट, लायन मृत्यूँजय कुमार-जी एस टी,लायन प्रेम सिंह टग्गर-क्लब एक्सटेंसन,लायन संजय कुमार साव- वन एक्टीविटी, लायन उदय प्रकाश सहाय-स्वच्छ भारत, लायन विकास कुमार राय-लायंस क्वेश्ट, लायन मनोज कुमार -टेमर और लायन गौरव मल्लिक -टेल ट्विश्टर के रूप में पदस्थापित किये गये.इस अवसर पर क्लब में तीन नये सदस्यों क्रमशः लायन प्रो शर्मिष्ठा आचार्या, लायन प्रो नरेश कुमार सिंह एवं लायन भारती कुमारी को क्लब के सदस्यता की शपथ गोविंदपुर से आये पुर्वजिलापाल लायन आर पी सरीया जी ने दिलायी.कार्यक्रम में उपस्थित धनबाद से आये पुर्व जिलापाल लायन लक्ष्मी चंद राठी जी ने सिन्दरी क्लब से जुड़ी अपनी यादों को ताजा करते हुये बताया की वर्ष 1970 में अखिल भारतिय लायंस क्लब कन्वेन्शन के आयोजन में सिन्दरी शहर और सिन्दरी क्लब का बहुत बड़ा योगदान था. उस जमाने में धनबाद सिन्दरी शहर में होटल्स की बहुत कमी थी ऐसे में लायंस के प्रतिनीधियों को सिन्दरी क्लब के सदस्यों एवं उनके परिचीतों के घर पर ठहराया गया था.अपने अध्यक्षीय उदबोधन में लायन प्रो अनील आशुतोष ने अपने भविष्य की योजनाओं में प्रकाश डाला.

इस कार्यक्रम में रिजन चेयर पर्सन लायन मदन मोहन जोन चेयर पर्सन लायन रोशन अग्रवाल, लायन दिलीप सुभीखी, लायन राजेश जायसवाल, लायन गिरधारी अग्रवाल, लायन कल्याण भट्टाचार्या, लायन सुनिल सिंह, लायन दिपक प्रसाद, लायन संतोष कुमार, लायन डा स्वतंत्र कुमार, लायन रितेश दुबे, लायन विश्नु चौरासिया, लायन मुकेश बर्मन, लायन प्राज्जवल भट्टाचार्या,लायन राकेश आनन्द, लायन ए पी जे सिंह, लायन अशोक गोयल, लायन अजय मंडल , लायन पुनम रिटोलिया, लायन सुमन पाण्डेय आदि उपस्थीत थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image