सेल के प्रस्तावित कोल वॉशरी प्लांट की स्थापना के लोकसुनवाई का लोगों का मिला समर्थन।

सेल के प्रस्तावित कोल वॉशरी प्लांट की स्थापना के लोकसुनवाई का लोगों का मिला समर्थन।

3.5 मिलियन टन क्षमता की वाशरी निर्माण का है लक्ष्य।

वाशरी के कुल क्षेत्रफल का 33 % क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के लिए है आरक्षित।

दिनांक 24 जुलाई 2024 को सेल के टासरा कोकिंग कोल वॉशरी प्लांट स्थापना हेतु आर्य समाज परिसर में पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन श्री विनोद कुमार, अपर समाहर्ता धनबाद की अध्यक्षता में तथा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के श्री राम प्रवेश कुमार, श्रीमती अमृता मिश्रा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र धनबाद के महाप्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद, की उपस्थिति में किया गया।
उक्त लोकसुनवाई में सर्वप्रथम सेल के EIA कंसल्टैंट ने परियोजना का सार पढ़ कर सुनाया तत्पश्चात पर्यावरण अधिकारी ने ग्रामीणों को पर्यावरण से संबंधित अपने मंतव्य रखने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में रोहड़ाबांध के मिहिर मंडल ने कहा कि हम कोल वाशरी प्लांट की स्थापना का समर्थन करते हैं परन्तु अधिक से अधिक रोजगार स्थानीय ग्रामीणों को मिले। कार्यक्रम में उपस्थित जोगेंदर महतो ने सेल के टसरा ओपन कास्ट परियोजना का एक साथ अधिग्रहण के मुद्दे पर अपनी बात रखी। टसरा निवासी देवेंद्रनाथ मंडल ने राजस्व अधिकारीयों को रैयतों की भूमि म्युटेशन समस्या हेतु कैंप लगा कर निराकरण करने की मांग रखी। कार्यक्रम में उपस्थित संतोष सिंह ने पर्यावरण सरंक्षण में स्थानीय प्रजातियों जैसे चिरायता के पौधों के सरंक्षण पर जोर दिया। अधिकतर ग्रामीणों ने कोल वाशरी का समर्थन करते हुवे रोजगार से संबंधित मुख्य मुद्दे पर अपना विचार व्यक्त किए।
अंत में सेल के महाप्रबंधक शिबराम बनर्जी ने पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुवे स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन दिलाने की बात कही। अपर समाहर्ता धनबाद श्री विनोद कुमार द्वारा ग्रामीणों के मंतव्य को पढ़कर सुनाया गया एवं ग्रामीणों द्वारा रखे गए मांगों को सेल प्रबंधन को विचार करने हेतु समझाइश देते हुवे कार्यक्रम उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सेल के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय तिवारी एवं महाप्रबंधक श्री शिबराम बनर्जी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000