शनिवार को लोदना पुलिस ने चोरी का कांड का उद्भेदन करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

शनिवार को लोदना पुलिस ने चोरी का कांड का उद्भेदन करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

सिंदरी।धनबाद।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
सिंदरी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र राउत ने प्रेस वार्ता कर लोदना पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 20/7/ 2024 की रात्रि लोदना ओ०पी० अंतर्गत कुजामा नीचे धौड़ा बस्ती में पति देवी पति स्वर्गीय विजय शंकर पांडे के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसके संबंध में तीसरा थाना थाना कांड संख्या 66/ 2024 दिनांक 22/7 /2024 ,धारा 331 (4) / 305(ए)/ 3 (5 )बी एन एस पंजीकृत किया गया। इसके उद्भेदन
के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल पिंटू कुमार उर्फ टिंकु कुमार उम्र 26 वर्ष एवं एक विधि- विरुद्ध किशोर कुजामा नीचे धौड़ा स्थित घर में छिपकर कर बैठा हुआ है। इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी कर पिंटू कुमार उर्फ टिंकु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की पूछताछ पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उक्त घटना को तारकेश्वर माली एवं एक विधि- विरुद्ध किशोर के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया, ताकि चोरी का सामान बेचकर पैसों का बंटवारा कर सके। तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू कुमार उर्फ टिंकु कुमार के निशानदेही पर सहयोगी तारकेश्वर माली उर्फ राहुल, सा० कुजामा नीचे धौड़ा के घर से चोरी किए गए सामानों को बरामद कर जप्त किया गया।
*इन सामानों की बरामदगी*
लयुमिनस कंपनी की बैटरी, लुयुमिनस कंपनी का इनवर्टर, अपर्णा कंपनी का काला रंग इंडक्शन चूल्हा, चांदी का मठिया 2अदद, बैग (पहनने वाला कपड़ा) तीन अदद, सिटी गोल्ड श्रृंगार का सामान की बरामदगी की गई।
*छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के नाम*
पु० अ०नि० रजनीकांत ओपी प्रभारी लोदना ओपी , स०अ०नि० शैलेश कुमार, मनोहर एक्का, विजय गुंझु, उपेंद्र कुमार चौधरी, भजन गोराई छापेमारी दल में शामिल थें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000