दिवंगत विज्ञान शिक्षिका सुजाता की तृतीय स्मृति दिवस पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिला इकाई धनबाद की ओर से कई कार्यक्रम रखे गए हैं।

सिंदरी, 25 जुलाई

दिवंगत विज्ञान शिक्षिका सुजाता की तृतीय स्मृति दिवस पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिला इकाई धनबाद की ओर से कई कार्यक्रम रखे गए हैं।

आज आयोजन समिति की ओर से प्रेस वार्ता रखी गई थी। जिसमें आयोजन समिति के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि केडी क्लोनी सिंदरी में स्मृति दिवस पर 10 बजे श्रद्धांजलि सभा, स्वास्थ्य पर परिचर्चा, 11 बजे वृक्षारोपण, नेत्रदान शिविर व 12 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा काशीनाथ चटर्जी, वैज्ञानिक जागरूकता उपसमिति के अध्यक्ष प्रो डी के सेन, केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद के पूर्व उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार सिन्हा, सिंदरी एसडीपीओ श्री भूपेंद्र प्रसाद राउत मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

हेमंत कुमार जायसवाल ने बतलाया कि सुजाता विज्ञान आंदोलन से जुड़ी हुई सामाजिक कार्यकर्ता भी थी। सुनामी और बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आम लोगों के बीच डब्बा संग्रह अभियान के माध्यम से कोष संग्रह कर पीड़ितों के पास भेजने में अहम भूमिका अदा की थी।

प्रेस वार्ता में जनवादी महिला समिति की सिंदरी अध्यक्ष रानी मिश्रा ने बतलाया कि सड़क दुर्घटना में सुजाता जी की मरणोपरांत उनके दो नेत्रों को दान कर दिया गया था जिससे दो व्यक्तियों, रांची की मंजू देवी एवं भोजपुर के अमित कुमार की जीवन रौशन हो सकी।

लेकिन दुखद बात है कि सिंदरी की जिस जर्जर सड़क के कारण दुर्घटना और मौत हुई उसके बाद भी सड़क की दुर्दशा ज्यों की त्यों है।

प्रेस वार्ता में राज नारायण तिवारी, प्रफुल्ल कुमार स्वैन, विकास गुप्ता, मुकेश कुमार, सुबल चंद्र दास, गौतम प्रसाद आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000