50 से 60 साल पुराने बिजली के तार 33 हजार के जर्जर हो गए हैं बस स्टैंड पाथरडीह धनबाद के डीवीसी डोमगढ़ सिंदरी लापरवाही की हद पर कर रहा है इस महीने में दो बार हो चुकी है बिजली संबंधित घटनाएं।

50 से 60 साल पुराने बिजली के
तार 33 हजार के जर्जर हो गए हैं बस स्टैंड पाथरडीह धनबाद के डीवीसी डोमगढ़ सिंदरी लापरवाही की हद पर कर रहा है इस महीने में दो बार हो चुकी है बिजली संबंधित घटनाएं।


दिनांक 17/07/2024 को दिन 12:30 बजे
बस्ती,गुलगुलिया पट्टी, बस स्टैंड पाथरडीह मे 33 हजार का तार गिरने से बस्ती मे अफरा-तफरी मच गई थी।
लेकिन अभी दस दिन ही पार हुए और पुन: दोबारह 28 जुलाई 2024 को फिर डीवीसी की लापरवाही समने आ गई इस बार तो विस्फोट के साथ 33 हजार तार मे ब्लास्ट हुई 12:30 बजे दिन में चिनी मिट्टी का समान बना हुआ समान टूट कर गिरने पर बाल बाल एक महिला कि जान जाते-जाते बची उम्र लगभग 48 वर्ष है घर के आंगन में बर्तन धो रही थी उसी वक्त अचानक ना पानी बरसा नाही बिजली कड़की यह सोचने का विषय है चीनी मिट्टी का सामग्री बना हुआ बिजली से ब्लास्ट की वजह आवाज होकर गिरकर
बिखरर गया रास्ते में टिनका चदरा मे छेद हो गई बिजली तार गिरने विस्फोट की आवाज से घरवालों में अफरा तफरी का माहौल बन गया पास पड़ोसी दौड़कर आए दृशय देखने लायक थी।
ग्रामीण की जान माल की रक्षा के लिए डीवीसी को सेफ्टीगार्ड का प्रबंध कर देना चाहिए।
क्या डीवीसी कोई बड़ी घटना होने के बाद चेतेगा।
दस दिनों में दो बार घटना घट गई इससे जागे डीवीसी नही तो कोई घटना हुई तो अमित चौधरी मैनेजर भुगतने के लिए तैयार रहे जनता का कहना है आपने कहा कि एक आवेदन दे दीजिए मैं यहां का सारा कार्य कर दूंगा आवेदन दिए हुए 6 दिन हो गए जब पब्लिक उग्र हो जाएगी तब फिर जाकर कार्य कीजिएगा।
डीवीसी पुटकी के श्री एस.के.हनदल से सम्पर्क कर यहां के सारे बातें उनको कानों तक पहुंचाई गई तारो के नीचे सेफ्टीगार्ड क्यो नही लगाया गया, जहा जहा बस्ती है क्या बस्ती वालो की जान माल की रक्षा का दायित्व डीवीसी का नही बनता। क्योंकि ऐसी घटना कई बार अनेकों बार हो चुकी है और आगे होने की संभावना बनी हुई है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000