बी आई  टी परिसर निरंजन राय कंपनी की लापरवाही से एक युवक की हुई मौत पब्लिक  ने किया हगामा

बी आई  टी परिसर निरंजन राय कंपनी की लापरवाही से एक युवक की हुई मौत पब्लिक  ने किया हगामा

सिंदरी:मंगलवार को बीआईटी के प्रांगण में मेसर्स निरंजन राय ठेका कम्पनी में होस्टल निर्माण में राजमिस्त्री के हेल्पर के रूप में कार्यरत मनोहरटांड झोपड़ी निवासी भीम बाउरी का द्वितीय अविवाहित पुत्र रोहित बाउरी का बीआईटी सिंदरी में कार्यकरने के द्वरान लिफ्ट के डोरी   बिजली का करंट लगने के कारण  मौत होगया।कम्पनी के साइड इंचार्ज तपन शर्मा ने बताया की रोहित बाउरी के परिजनों को कम्पनी के नियमानुसार मुआवजा लाभ दिया जायेगा।     अप्रैल माह धनबाद एएलसी रंजीत कुमार का निरीक्षण किया गया था लेकिन सुरक्षा में कई कमियां उजागर होने केबाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है।रोहित के सांथ कार्यरत ठेका मजदूरों ने बताया की अभी भी सुरक्षा नियमो का पालन नहीं होता है।चपल पहनकर बिना ग्लोब्स के कार्य करवाया जाता है।मासस नेता अनील सिंह ने कहा बीआईटी में होस्टल निर्माण कार्य में कार्यरत कर्मियों से बिना सुरक्षा व्यवस्था के कार्य करने के कारण कामगारों मौत होरहा है।कार्यरत कम्पनी शर्म कानून के तहत सभी सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था करें।रोहित के परिजन  मुआवजा एवं सभी देय लाभ दिया जाये । साइड पर जितने भी  मजदूर थे उन लोगों ने बताया जूता नहीं मिलता है ग्लव्स नहीं मिलता है हेलमेट नहीं मिलता है और बिजली लगने का में कारण है साइड इंचार्ज सुपरवाइजर को 4 से 5 बार बोला गया इस रस्सी में बिजली आ रहा मगर वह उसे बात को ध्यान नहीं दिए जिसके कारण रोहित का मौत हो गया इसका जिम्मेवार साइड इंचार्ज है
03/04/2024 धनबाद के लेबर कमिश्नर जांच करने आए थे उस दौरान कयो कमियां पाए गए थे जब जोशी न्युज प्रकाशित किया था उसे कमी का समाचार प्रकाशित किया गया था जोशी न्यूज़ चैनल में तब निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लोगों ने उनके ऊपर रंगदारी का फिर दर्ज करने का मांग किया था जोक ऐसा कोई बात नहीं था सच लिखने वाला के ऊपर निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उसे केस करने का धमकी देकर फसा  दिया गया था जिसमे बी आई  टी डायरेक्टर मिल कर मिलीभगत करके उसने भी एक आवेदन दिया था नरेन्द्र जोशी को झूठा केस मे फसाने का काम किया था जो कि आज अगर सेफ्टी जूता और ग्लव्स होता तो रोहित बाउरी का मौत नही होता रोहित का मौत का जिम्मेवार बी आई  टी डायरेक्टर एव निरंजन राय  कम्पनी दोनो ही जिम्मेवार  है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000