लेबर कमिश्नर और पुलिस प्रशासन के मदद से परिजन को मिला मुआवजा सिंदरी

सिंदरी:मंगलवार को बीआईटी सिंदरी में भवन निर्माण करने वाली मेसर्स निरंजन ठेका कम्पनी में कार्यरत मनोहरटांड पानी

मुआवजा देने में हिचकिचा रहे थे निरंजन राय कंस्ट्रक्शन कंपनी स्थानीय लोगों ने विरोध जताने के बाद मिला मुआवजा

टँकी झोपड़ी निवासी रोहित बाउरी का कार्य करने के द्वरान बिजली का करंट लगने से मौत होगया था जिसका धनबाद एसएनएमसीएच धनबाद में अंत्यपरीक्षण के बाद शव सिंदरी पहुंचा जिसका दाह संस्कार दामोदर नदी घाट पर कर दिया गया।झारखंड सरकार के सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार ने बीआईटी पहुंच कर मृतक श्रमिक के परिजनों,मेसर्स निरंजन राय ठेका कम्पनी के प्रतिनिधि, वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि गणेश चन्द्र महतो एवं अन्य के उपस्थिति में समझौता करवाया
प्रथम पक्ष- मृतक रोहित बाउरी के पिता भीम बाउरी, उम्र 55 वर्ष, पिता स्व० भूदेव बाउरी सा०-मनोहर टाँड पानी टंकी पोस्ट +थाना सिन्दरी जिला धनबाद।दिव्तीय पक्ष- मेसर्स निरंजन राय कॉस्ट्रक्शन बी0आई0टी0 सिंदरी के राजेश राय सा० कालिका गुंज क्लोनी नियर सीरसीया ब्लॉक थाना जिला गिरीडीह ।दोनों पक्षों के बीच यह सहमती बनी की मृतक रोहित बाउरी उम्र- २२ वर्ष भीम बाउरी सा0 मनोहर टोंड पानी टंकी पोस्ट +थाना सिंदरी, जिला धनबाद के परिवार को मेसर्स निरंजन राय कंस्ट्रक्शन के द्वारा मुआवजा के रूप में दस लाख रुपया का भुगतान मृतक रोहित बाउरी के माताजी संध्या बाउरी के बैंक खाता में जमा किया गया एवं नगद एक लाख पचास हजार रुपया नगद राशि दिया गया। संवेदक के द्वारा कराई गई समूह बीमा की राशी मृतक के आश्रित को दिलाने में प्रबंधन द्वारा सहयोग की बात कही गई है। दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है। लेकिन यक्ष प्रश्न यह है की लिफ्ट के डोरी में बिजली का करेंट आने की बात भवन निर्माण कम्पनी के लोगों को पता था तो लापरवाही क्यों किया गया।झारखंड सरकार के सहायक श्रमायुक्त के समक्ष जब कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन का मामला सामने आया तो वह दबाव में सही कार्य नहीं कर पाये जिसका परिणाम रोहित बाउरी की मौत है चप्पल पहनकर बिना ग्लोब्स के कार्य करने से रोहित को करंट लगने से मौत हुआ। भवन निर्माण भी सही ढंग से नहीं होरहा है जिसका जांच होना चाहिए।पूर्व में मासस नेता अनील सिंह ने निर्माण कार्य मे घटिया बालू का उपयोग करने का आरोप लगाया था रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया लेकिन दबंग ठेका कम्पनी का कार्य निरंतर जारी रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000