BABA LOKNATH CLINIC Gaushala Bazar Sindri DHANBAD

DR.P. K MISHRIA

DR. R. KUMAR

M.B.B.S., DPM (Rinpas, Kanke)

Ex-Consultant Psychiatrist, Sail, Asansol

Ex-Sr Tata Steel, Jamshedpur

HEALING MINDS

डॉ० आर. कुमार

मानसिक रोगों का ईलाज संभव है ।

मनोविदलत (Schizophrenia/स्किजोफेनिया)

• अपने आप या अकेले मुस्कुराना या बुदबुदाना

• भय या हार महसुस होना, आवाजे सुनाई देना

• बिना वजह लोगो पर शक एवं सन्देह करना

• बेवजह स्वयं या किसी और को चोट पहुँचाना

• आत्महत्या का प्रयास या विचार करना

• अकेला रहना, कोई काम नहीं करना

डिप्रेशन (Depression/उदासी)

• नींद नहीं आना, घर से बाहर निकल जाना

• ज्यादा बोलना, बड़ी-बड़ी बातें करना

• अधिक खुशी महसुस होना, फिजुल खर्च करना एंगजायटी/चिन्ता (Anxiety)

बिना वजह चिन्ता करना या घबराहट होना

• पसीना आना या धड़कन तेज हो जाना

• भीड़ में जाने में या बोलने में घबराहट होना

पैनिक डिस ऑर्डर (Panic Disorder)

• अत्याधिक घबराहट होना

• छाती / सिने में दर्द सा महसुस होना, साँस फुलना

• धड़कन / पसीना आना, मरने जैसा हर लगना

ऑब्सेसिव कम्पुल्सिवे डिसऑर्डर (OCD)

• बारा-बार एक काम करना या विचार करना

• साफ-सफाई पर बहुत ध्यान देना

• बहुत दिन नहाना, एक काम में बहुत समय लगाना सर दर्द /माईग्रेन (Margine) (अर्धकपारी)

• सर/माथ में असहनीय दर्द होना भारीपन रहना

दर्द के साथ उल्टी या चक्कर आना

हेमेन्सिया (Dementia/भूलने की बीमारी)

अत्याधिक उम्र में भुलने की बीमारी

• नाम, पता, चेहरा तुरंत भूल जाना

• चिजे रख कर मूल आना, घर का रास्ता भूल जाना

• नई बातें भूल जाना और सिर्फ पुरानी बातें करना।

अनिन्द्रा (Sleep Disorders)

• नींद में परेशानी, नींद पूरी नहीं होना

• देर से नींद आना, बार-बार नींद का टूट जाना

मिर्गी (Epilepsy) / फड़का

हाथ पैर या शरीर में झुनझुनी लगना

शरीर में कड़ापन होना या शरीर का थरथराना

• बेहोश होकर गिर जाना, मुँह से झाग आना

यौन संबंधी मानसीक रोग (Sex Related Disorders)

• शीघ्र पतन, यौन इच्छा में कमी

धातु की शिकायत, लिंग में तनाव कम होना

यौहिस्टीरिया (Hysteria)

• बार-बार बेहोश हो जाना देवी-देवता सवार हो जाना

• शरीर का कोई अंग काम नहीं करना

• मिर्गी जैसा झटका आना

नशा का आदि (Addiction)

शराब, गांजा, भांग, चरस, अफीम या किसी भी नशीली

• चीज का सेवनकरना।

• नशा नहीं मिलने पर बैचेनी होना, डर लगना या नींद नहीं आता

• हाथों में कपकपी होना, लड़खड़ाना

बच्चों में होने वाली बीमारियों

• मंद बुद्धि होना, पढ़ाई में मन नहीं लगाना

• बहुत अधिक गुस्सा करना, अत्याधिक चंचल होना

• बेहोश होकर गिर जाना।

किसी भी नशीली चीज का सेवन करना।

BABA LOKNATH CLINIC

SINDRI ROAD, GOUSHALA, MOB: 7209615880

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000