बागोदर विधानसभा क्षेत्र में गिरती प्रशासनिक व्यवस्था व्यवस्था के खिलाफ आज भाजपा के द्वारा सरिया बाजार में निकाला गया आक्रोष सह प्रतिवाद मार्च ।

बागोदर विधानसभा क्षेत्र में गिरती प्रशासनिक व्यवस्था व्यवस्था के खिलाफ आज भाजपा के द्वारा सरिया बाजार में निकाला गया आक्रोष सह प्रतिवाद मार्च ।

बता दें कि आज लगभग दोपहर 12:30 बजे सरिया प्रखण्ड के अंतर्गत पंचायत मंदरामो पश्चमी के ग्राम औरवाटांड में BOI के CSP संचालक ग्राम पंचायत केसवारी निवासी विश्वनाथ यादव को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दिया । जिससे पूरे सरिया क्षेत्र सहित बगोदर विधानसभा क्षेत्र में दहसत का माहौल बना है । ईश्वर की आशिमकृपा से केसवारी के लोगों से पता चला है कि हालात ठीक है । लेकिन सवाल है कि कब तक बागोदर की जनता आम जन सुरक्षित हो पाएंगे ? देखा जा रहा है कि बागोदर में प्रत्येक सप्ताह में कुछ न कुछ कहीं न कहीं बलात्कार की घटना ,कहीं दिनदहाड़े लूट , कहीं दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर आम जनों से लूट ,कहीं मजदूर की हत्या ,।CSP केंद्र के दर्जनों संचालकों के साथ पिस्टल दिखाकर या गोली मारकर पैसा छीनने की घटना से बागोदर विधानसभा क्षेत्र की आम लोगों की तबाही को देखकर भारतीय जनता पार्टी सरिया के द्वारा आक्रोश सह प्रतिवाद मार्च निकाला गया ।प्रतिवाद मार्च के दौरान विश्वनाथ यादव पर गोली चलाने वाले अपराधी को अविलम्ब गिरफ्तार करो , बागोदर में गिरती प्रशासनिक व्यवस्था को दुरस्त करो , बागोदर की आम जनों की सुरक्षा देना होगा ऐसे कई मांग मार्च के दौरान किया गया ।साथ ही झारखंड में हेमन्त सोरेन की गठबंधन सरकार में बैठे बागोदर के विधायक को भी चेतावनी दिया गया की बागोदर में जल्द ही आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगायें ।वैसे भी बागोदर की जनता 5 सालों में जो भूकतें हैं इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में साफ दिख जाएगा ।इस प्रतिवाद मार्च में भाजपा वरिष्ठ नेता नकुल प्रसाद मंडल जी , सचिन्द्र सिंह जी ,भेखलाल मंडल जी , अवधकिशोर पांडेय जी , पूर्व विधायक प्रतिनिधि बबलू मंडल जी , बालगोविंद मंडल जी ,भाजपा नेता चिंतामणि मंडल जी , फागु पंडित जी , ,बिनोद यादव जी , युधिष्ठिर मंडल जी , राजेन्द्र सिंह जी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीष मंडल जी , पूर्व मुखिया गोपाल यादव जी , भाजपा कार्यकर्ता , विपिन शर्मा जी ,धानेश्वर मंडल जी , बिजय मंडल जी , प्रकाश सिंह जी ,नरेश मंडल जी ,छोटी मंडल जी , परमवीर महतो जी शैलेश मंडल जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000