पाथरडीह रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में मस्जिद मोहल्ला पाथरडीह के सदर मोहम्मद जुबेर खान 78 वां स्वतंत्र

पाथरडीह रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में मस्जिद मोहल्ला पाथरडीह के सदर मोहम्मद जुबेर खान 78 वां स्वतंत्र

दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन के बाद मिठाइयां बांटी गई मस्जिद मोहल्ला के सदर जुबेर खान साहब के कोमल हाथों से तिरंगा झंडा दिन में 10 बजे दिनांक 15 अगस्त 2024 फहराया गया में बड़े ही गर्व के साथ 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया फराने के बाद देश भक्ति गाना गाया गया जन गण मन अधिनायक जय है का
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम सब भाई-भाई इसके बाद जो देशभक्त के सच्चे वीर हैं उनके नाम इन प्रकार है जो देश के लिए शहीद हुए हैं 1 जहां देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, और बहुत से पुरुष स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा था
भगतसिंह , सुखदेव,, सुभाष चंद्र बोस, असफकुल्ला खान, वहीं देश की महिला भी पीछे नहीं हटी थी देश की कई बहादुर महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी आखिरी सांस तक ब्रिटिश हुकूमत का सामना किया था और डटकर मैदान में और खड़ी रही थी ।

साहेब आलम, मोहम्मद जुबेर खान, मनीष प्रसाद,सूजीत सिंह, रिंकू , समीम अंसारी,अफजल खान, सरफराज अंसारी ,अबूजर खान, डॉक्टर मकसुद आलम, शोएब अंसारी ,तबरेज अंसारी, अगर हसनैन, तोहीद खान, अरशद हुसैन ,आनंद हरि, नमन अंसारी, अरबाज खान,लालू खान ,असगर अंसारी, हसनैन अंसारी,दानीष खान,इत्यादि लोग झंडे तोलन मे शामिल थे।जय हिन्द -जयभारत।
पाथरडीह से जोशी न्यूज़ का रिपोर्टर मुजाहिद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000