सरिया प्रखंड के कोयरीडीह बहुउद्देशीय भवन में पंचवटी पहल कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कार्यक्रम आयोजित की गई

सरिया प्रखंड के कोयरीडीह बहुउद्देशीय भवन में पंचवटी पहल कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कार्यक्रम आयोजित की गई

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नई दिल्ली के गोपाल चंद्र ओझा जी उपस्थित थे ! कार्यक्रम की शुरुआत चौमुखी द्वीप प्रज्वलित कर की गई ! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ओझा ने कहा की रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर पांच ” ज ” जल, जंगल, जमीन, जैव विविधता, तथा जलाशय की सुरक्षा हेतु प्रण लेकर उन्हें भी रक्षा सूत्र बांधना चाहिए, साथ ही इन प्राकृतिक धरोहरों से प्रार्थना करें कि जड़, चेतन एवं सभी जीवों को वे सुरक्षा दें. !

इन पंच तत्वों की सुरक्षा हेतु पांच ” प ” अर्थात परमेश्वर्, प्रकृति, परिवेश, परंपरा और परिवार से हमें प्रेम करना आज की जरूरत है और इसी प्रेम के प्रकार्यात्मक पहलू या अभियान का नाम है “पंचवटी पहल”.

उक्त अभियान के तहत हमें अपने गाँव में पीपल, बरगद, नीम, अशोक, बेल, आम, गुलर आदि स्थानीय पौधों के रोपण को प्रोत्साहित करना है. इन पौधों से हमारी भूमि समृद्ध व जैव विविधता संरक्षित होगा, भूजल स्तर बढ़ेगा तथा वायुमंडल में आक्सीजन की मात्र में वृद्धि होगी. !

भारतीय धर्म में भी परमेश्वर,संस्कृति, संस्कार, परंपरा, और परिवार पांच का स्थान महत्व पूर्ण है. इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए पांच अति महत्वपूर्ण की ” जल, जंगल, जमीन, जैव विविधता तथा जलाशय की सुरक्षा हेतु पंच प्रेम की अवधारणा

का नाम है पंचवटी पहल. यह पहल हमें पौधरोपण के साथ प्रकृति से जोड़ता है. !

आज भौतिकवादी युग में लोग इन चीजों से काफी दूर चले जा रहे है जिन्हे जागरूक और प्रेरित करने की आवश्यकता है !

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी रामशंकर ठाकुर ने कहा की वर्ष 2005 में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के बैनर तले यहाँ के युवाओं को युवा क्लब के माध्यम से सबका संस्था सफल संचालन व उत्थान के लिए कुशल प्रशासक और अभिभावक के रूप में कार्य किया था नतीजा यहाँ के युवा समाजिक सरोकार से जुड़े और मिशाल पेश किए ! सेवानृवित के बाद लोग अपने घरों में बैठ जाते है पर ओझा सर ने एक नई मिशन की शुरुआत कर उन सभी ऑफिसरों के लिए प्रेरणाश्रोत है जो अपने घरों में आराम करने लगते है परन्तु इन्होने एक ब्यापक कार्यक्रम की शुरुआत पंचवटी पहल कार्यक्रम कोयरीडीह की धरती पर कर हम लोगों को गौरान्वित करने का काम किया है हमलोग इस मिशन को आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास करेंगे ताकि ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सके !

कार्यक्रम को सम्बोधित पंसस अनिल शर्मा, समाजसेवी बालेश्वर मरांडी, कार्तिक मरांडी,मनोज महतो,डॉ रीतलाल प्रसाद वर्मा, रीतलाल वर्मा, पूर्व एन वाई भी दीपक साव व लक्ष्मण वर्मा , सांसद प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर, बिनोद वर्मा, अमित वर्मा, संदीप साव, पवन पाण्डेय,रंजन,राजेश कुमार,समेत दर्जनों लोग सम्बोधित कर इस सोच और कार्यक्रम की सराहना किया !

आँगनतुक अतिथियों के द्वारा पंचवटी पहल के तहत पीपल, बरगद, बेल, नीम, आंवला इत्यादि पौधा लगाकर शुरुआत किया गया ! इसके पूर्व सभी अतिथियों को को अंग वस्त्र और बुके के द्वारा सम्मानित किया गया !

कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर, गुरुगोविन्द कुशवाहा, दशरथ वर्मा का योगदान सराहनीय रहा !

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पूर्व एन एस वी एवं जे एस एल पी एस के फील्ड थिमेटीक कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश वर्मा ने किया !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000