कोल बिजनसमैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड जारी, 250 करोड़ रुपये के अघोषित निवेश का खुलासा

कोल बिजनसमैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड जारी, 250 करोड़ रुपये के अघोषित निवेश का खुलासा

कोयला राजधानी धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल एवं दीपक पोद्दार एंड ग्रुप के 56 ठिकानों पर गुरुवार को दूसरे दिन भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी रही। झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी में बरामद दस्तावेज के अनुसार अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित निवेश की जानकारी टीम को मिली है।

*झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रेड*
*कोयले के स्टाक व सेल-पर्चेज की जांच*
अनिल गोयल व दीपक पोद्दार के झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में चल रही मैराथन रेड में बरामद दस्तावेज के अनुसार, अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित निवेश की जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक दीपक पोद्दार ग्रुप ने होटल सहित दूसरे व्यापार में लगभग 200 करोड़ रुपये अघोषित आमदनी का निवेश किया है। वहीं अनिल गोयल ग्रुप ने सिर्फ कोयला के धंधे में करोड़ों रुपये का निवेश किया है। धनबाद में विभिन्न ठिकानों से गुरुवार को लगभग एक करोड़ रुपये और जब्त किये गये हैं। 12 बैंक लॉकरों का भी पता चला है। दीपक पोद्दार ग्रुप और अनिल गोयल ग्रुप के ठिकानों से अब तक लगभग चार करोड़ रुपये कैश मिल चुके हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से सील लॉकरों को अभी नहीं खोला गया है। इन लॉकरों में कई दस्तावेज भी रखे होने की बात कही जा रही है। लॉकरों के ऑपरेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। अफसरों की मौजूदगी में लॉकर खोल कर जांच की जायेगी।
रेड में मिले करोड़ों के नगदी लेनदेन से संबंधित कागजात की भी जांच की जा रही है। दोनों बिजनसन ग्रुप द्वारा बोकारो, धनबाद सहित अन्य स्थानों पर जमा किये गये कोयले का स्टॉक मिला है। स्टॉक के मूल्यांकन के लिए बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ से विशेषज्ञों की टीम बुलायी गयी है। कोयले के स्टॉक के मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। कोयला के मार्केट प्राइस का भी आकलन हो रहा। स्टॉक रजिस्टर जब्त किये गये हैं। अनिल गोयल की भिलाई में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री भी है। फैक्ट्री कैंपस में मिले कोयले के स्टॉक के मूल्यांकन के लिए राउरकेला से टीम बुलायी गयी है। ग्रुप का होटल सहित अन्य फैक्ट्रियों में निवेश संबंधी कागजातों की भी जांच हो रही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सोर्सेज के अनुसार दोनों कारोबारियों के धनबाद, रायगढ़, कोलकाता व बोकारो के 56 ठिकानों पर बुधवार को रेड शुरू हुई थी। धनबाद में सर्च के दौरान गुरुवार को दो-तीन ठिकानों से लगभग एक करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। देर शाम नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगायी गयी। एक के घर देर रात तक नोट गिनने व बंडल बनाने का काम जारी था। अनिल गोयल व दीपक पोद्दार तथा उनसे जुड़े लोगों के 12 लॉकर सील कर दिये गये हैं। छापेमारी के दौरान मिले जवेलरी के मार्केट प्राइस की भी जांच हो रही है। दोनों ग्रुप से होटल व अन्य बड़े निवेश के कागजात मांगे गये हैं। कोल बिजनसमैन के स्टाफ लक्ष्मीनिया मोड़ निवासी पिंटू अग्रवाल तथा रवि रवानी के चौथाई कुल्ही घर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टीम दूसरे दिन गुरुवार को भी सर्च करती रही। इनकम टैक्स की टीम अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, साबिर आलम, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राणा जनार्दन सिंह और अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर रेड कर रही है।
ग्रुप के सदस्यों के हार्डकोक प्लांट, आवास, डिपो, ऑफिस और होटल में छानबीन जारी है। वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिसार्ट बरवाअड्डा जीटी रोड, निरसा के तेतुलिया कोक प्लांट, श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, बालाजी ट्रेडर्स तेतुलिया, जय मां काली उद्योग लिमिटेड गोविंदपुर, अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास, जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार के आवास व कार्यालय, काली माता साफ्ट कोक शक्ति चौक तेतुलमारी, रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, होटल प्रिंस रतनजी रोड, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, लक्ष्मनिया मोड़ झरिया, लक्की कोक इंडस्ट्री पुरुलिया बंगाल, ज्वाला कोक इंडस्ट्रीज दुबड़ा पुरुलिया बंगाल, लक्की कोक मैन्यूफैक्चरिंग चास रोड पुरुलिया बंगाल, वसुधा कोक बोकारो, संजय हार्डकोक बलियापुर, रिलायबल फ्यूल इंडस्ट्रीज बरवाडीह तोपचांची, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री बहादुरपुर जैना मोड़ बोकारो, गोयल फ्लोर मिल आमाघाटा में इनकम टैक्स की रेड जारी है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धनबाद के एडिशनल डायरेक्टर नरिसंह खलको व डिप्टी डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन प्रदीप डुंगडुंग के अलावा सभी रेंज के डीसी, आइटीओ और इंस्पेक्टर समेत 250 से अधिक अफसर व स्टाफ छापेमारी में शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000