जोगता क्षेत्र में खान के वर्चस्व से अवैध लोहा करोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसको लेकर बीजेकेएमएस के केंद्रीय संगठन

जोगता क्षेत्र में खान के वर्चस्व से अवैध लोहा करोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसको लेकर बीजेकेएमएस के केंद्रीय संगठन
सचिव रत्नेश कुमार ने ट्विट कर करवाई की।मांग की ओर कहा की जोगता क्षेत्र में बीसीसीएल एरिया 5 के के पुराने गेस्ट हाउस को क्षतिग्रसत किया जा रहा है उस बिल्डिंग से कई हजार टन लोहा निकाला जा रहा है लेकिन बीसीसीएल अपने गोदाम में ले जाने से पहले लोहा चोर लोहा को चुरा कर खपाने में कामयाब हो गया जिससे जोगत्ता थाना प्रभारी की भी छवि धूमिल कर रहे है लोहा तस्कर ।
अपने स्तर से संज्ञान लेकर लोहा तस्कर खान पर अवास्यक करवाई करने का कृपा करेगे ताकि भ्रष्ट्राचारपर अंकुश लग सके ।