झमाझम बारिश के बिच हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई जुलूस ए मोहम्मदिया* 

*झमाझम बारिश के बिच हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई जुलूस ए मोहम्मदिया*

 

सरिया(गिरिडीह) अनुमंडल क्षेत्र :- अंतर्गत बगोदर सरिया बिरनी में आज दिनाक 16/09/2024 दिन सोमवार को मुसला धार वा झमाझम बारिश के बावजूद हर साल कि तरह इस बार भी ईद ए मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ जुलूस ए मोहम्मदिया निकाली गई बताते चलें कि आज ही के दिन इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल कि 12 तारीख और अंग्रेजी महीने के 8 जून 570 ईस्वी को पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में हुआ था. पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था. जब वह 6 वर्ष के थे तो उनकी मां की भी मृत्यु हो गई थी. जो पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आएं जो यतिमो गरीबों,फकीरों, बेवाओं, वा,बेटियों,के लिए बहुत बड़ा मसीहा बन कर आएं जो बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा आज से साढ़े चौदह सो वर्ष से भी अधिक समय पहले मोहम्मद साहब ने नारा देकर बेटियों को बचाने का काम किया था। इस अवसर पर बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड अंतर्गत आने वाले डॉक्टर सलीम अंसारी जी ने बगोदर विधानसभा के तमाम क्षेत्र वासियों को ईद मिलादुन्नबी का दिल्ली मुबारकबाद पेश की है सरिया परखंड :- से अंजुमन जामा मस्जिद और जामीया सहरवर्दिया अजहरूल उल्लुम के साथ साथ चिरूवाँ शरीफ, बंदखारो, चिचाकी,मकामो, पूरनीडीह, कोयरीडीह, कचनपुर, सरिया बाज़ार,केशवरी,बरवाडीह, मंदरामो,

बिरनी प्रखंड:- गुड्डी टांड़, दलांगी, केपलो, माखमर्गो , बंगरा, उर्रों, थोरिया, कारू पहाड़, कुबरी, बगोदर प्रखंड: उल्लीबार, गंधोनिया, बेको, खरखरो, औरा, अलगडिहा,बालक,तिरला, हेसला, बगोदरडीह,बगोदर बाजार,मंझलाडीह,माहुरी, जरमुन्ने , अटका, कुदर,इत्यादि गांवों में हर्षोल्लास और भाई चारगी के साथ ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000