रमेश जिंदल के आवास पर 18 घंटे शव रखकर परिजनों ने किया मुआवजा की माँग

रमेश जिंदल के आवास पर 18 घंटे शव रखकर परिजनों ने किया मुआवजा की माँग

दाह संस्कार के लिए जिंदल परिवार ने दिया डेढ़ लाख रुपए

सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत गौशाला सोंधी मोड़ के समीप पूर्व शराब कारोबारी रमेश जिंदल के प्राइवेट नाइट गार्ड कमल सिंह (61) की शुक्रवार की रात राँची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि वह 18 अगस्त की रात उक्त आवास में कार्य के दौरान बेहोश हो गए थे। उसके परिजन रांची से लगभग 12 बजे रात को कमल सिंह का शव सिंदरी लाए। मुआवजा राशि के लिए रमेश जिंदल के आवास के गेट के सामने शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। मृतक टासरा सिंह बस्ती का रहने वाला था।

इस दौरान टासरा बस्ती के दर्जनों ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर गौशाला पुलिस भी तैनात हो गई। गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल के हस्तक्षेप से परिजनों के साथ तीन तीन राउंड बातचीत हुई। परंतु मुआवजा राशि को लेकर सहमति नही बनी। अंत में शाम लगभग चार बजे गौशाला ओपी में समझौता कर डेढ़ लाख रुपए के मुआवजा राशि पर दोनों पक्ष तैयार हो गए। रमेश जिंदल मृतक के दाह-संस्कार के लिए भी लगभग 15 हजार रुपए अलग से देंगे।

परिजनों ने बताया कि कमल सिंह रमेश जिंदल के गौशाला स्थित आवास पर कार्य के दौरान 18 अगस्त की रात बेहोश हो गए थे। उन्हें रमेश के लोगों ने परिजनों के साथ एसएनएमएमसीएच धनबाद में 17 अगस्त को भर्ती कराया गया था। गंभीर हालात में चिकित्सकों ने कमल सिंह को राँची रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया था। जहाँ कमल ने 23 अगस्त की शाम रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का माँग था कि कमल कार्य के दौरान बेहोश हुए थे। इसलिए आवास मालिक को मुआवजा राशि के रूप में 10 लाख देना होगा।

रमेश जिंदल ने कहा कि मृतक कमल सिंह उनके यहां काम करता था। लेकिन उसकी मौत बिमारी से हुई थी। ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने बताया कि परिजन मृतक का शव दाह-संस्कार के लिए ले गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000