बोकारो में महिला ने फांसी लगा कर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस*

बोकारो में महिला ने फांसी लगा कर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस*

बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में 35 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस वक्त यह घटना हुई.उस समय घर में कोई नहीं था. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बताया जा रहा है कि बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में 35 वर्षीय महिला गुड़िया देवी ने घर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. जिस वक्त गुड़िया देवी ने आत्महत्या की. उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. आत्महत्या की सूचना मृतक गुड़िया देवी के पुरुष मित्र किशोर कुमार ने फोन कर उसकी बेटी मेघा कुमारी को दी. मृतक की बेटी जब घर पहुंची तब मामला सही पाया और शव को फंदे से उतार कर रखा गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.घटना के संबंध में मृतका की पुत्री मेघा कुमारी ने बताया कि माँ ने उसे बताया था कि अगर वह कुछ कर लेती है,तो उसका जिम्मेदार किशोर कुमार होगा. मेघा कुमारी ने मां को कुछ भी ऐसी हरकत करने से मना किया था. इसके बाद वह काम पर चली गई थी. पुत्री ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मां किशोर कुमार को बिना बताए पारसनाथ घूमने चली गई थी.इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुत्री ने बताया कि लगातार मां किशोर कुमार के संपर्क में थी और दोनों प्लांट में एक ही साथ काम करते थे. पुत्री ने कहा कि मां की मौत का जिम्मेदार किशोर कुमार ही है. मामले की जांच कर हमें न्याय देने का काम किया जाय. वहीं थाना के एएसआई आनंद ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति का नाम मृतका की बेटी के द्वारा लिया जा रहा है. इसका सत्यापन किया जाएगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000