श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति नवयुवक संघ बेको पश्चिमी की ओर प्रत्येक वर्ष की भांति इसवर्ष भी मटका फोड़

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति नवयुवक संघ बेको पश्चिमी की ओर प्रत्येक वर्ष की भांति इसवर्ष भी मटका फोड
प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष श्री छोटेलाल यादव पहुंचे जहां डीपीएस बेको के छात्राओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । दीप प्रज्ज्वलित के पुर्व राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम की शुरुवात की गई वहीं प्रतियोगिता में कई टीमे भाग लिये थे एक एक सभी टीमें लगातार प्रयास किया गया वहीं जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा की इस तरह प्रतियोगिता से मानिसिक विकास के साथ शारीरिक अभ्यास बढ़ती है आपसी प्रेम बढ़ता है इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिप सदस्य रीता देवी, माथुर प्रसाद, चौधरी बाँध पंचायत के पुर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साव, बेको पश्चिमी पंचायत समिति प्रतिनिधि इस्तियाक अंसारी, उप मुखिया सुरज कुमार ,बेको पूर्वी पंचायत समिति हेमिया देवी, सहित बडी संख्या में लोग मौजुद थे