पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला गहराया मुख्यमंत्री से मिलेगा राष्ट्रीय पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल

पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला गहराया मुख्यमंत्री से मिलेगा राष्ट्रीय पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल

पाथरडीह । मस्जिद मोहल्ला पाथरडीह में विद्युत विभाग द्वारा पिछले दिनों छापामारी और रिपोर्टर मोजाहरुल इस्लाम अंसारी पर मुकदमा किया जाना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति एक ओर काफी आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं पीड़ित पत्रकार का कहना है कि वह समाचार संकलन कर अपना दायित्व निभा रहे थे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया । जिससे पत्रकारों में आक्रोश है । इस मामले को राष्ट्रीय पत्रकार

संघ भारत धनबाद जिला ने काफी गंभीरता से लिया है और पत्रकार के ऊपर झूठा मुकदमा वापसी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की बात कही है। इस मामले को लेकर पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा। क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है और जब छापामारी के दौरान घर में महिलाएं अकेली थीं तो विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा जबरदस्ती घर में घुस जाने और शराब के नशे में धुत रहने को लेकर पत्रकार द्वारा घटनाक्रम को कैमरे में कैद किये जाने के पश्चात सरकारी कार्य में बाधा बोलकर मुकदमा किये जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया

 

है। आपको बताते चलें पत्रकार ने अपने वकील डेविड कि पत्रकार मोजाहरुल इस्लाम अंसारी सहित मस्जिद मोहल्ला पाथरडीह के 55 व्यक्तियों। (जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं) ने डिगवाडीह सहायक विद्युत अभियंता और उनके कर्मियों के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत पत्र सुदामडीह थाना के अलावे वरिष्ठ शासन और प्रशासन के अधिकारियों को भी दिया है परंतु समाचार लिखे जाने तक शिकायत पत्र पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है सिर्फ सन्हा दर्ज कर खानापूर्ति किए जाने की सूचना है।

इस बीच पीड़ित और आरोपी

सिंह के माध्यम से न्यायालय द्वारा बेल लिए जाने की खबर है क्योंकि इस मामले में पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। अब वह बिजली विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोलने में लग गए हैं ताकि जनता देखे कि आखिर सच्चाई क्या है। एक पत्रकार को सच्चाई दिखाने की सजा दी गई परंतु वह सच्चाई दिखाने से आगे भी नहीं रुकेंगे । इस प्रकार एक पत्रकार पर दबाव बनाते हुए सच्चाई पर पदां डालने की कोशिश की गई जो एक गंभीर अपराध है और देश के चौथे स्तम्भ पर प्रहार है। लेकिन सच्चाई को साथ देते हुए डेविड सिंह एडवोकेट ने पत्रकार को बेल कराया ऐसे एडवोकेट अगर हर न्यायालय में रहे तो कोई पण सच्चा पत्रकार फसेगी नहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000