SSP महोदय, SP City महोदय, धनबाद , साथ ही कई क्षेत्र के DSP महोदय के साथ जिला चैंबर

SSP महोदय, SP City महोदय, धनबाद , साथ ही कई क्षेत्र के DSP महोदय के साथ जिला चैंबर

और उसकी 56 इकाई के साथ एक मीटिंग धनबाद पुलिस सभागार बरवाड़ा में संपन्न हुआ। जिसमे कुछ बहुमूल्य सुझाव सभी चेंबर को दिए गए और विभिन्न चैंबरों की समस्याओं को भी सुना गया। सुझाव कुछ इस प्रकार है।
1) सभी दुकानदार आपने दुकान में CCTV कैमरा जरूर लगाए। एक कैमरा बाहर जरूर लगाए जिससे अपराधी पकड़ा जाए।
2) हर दुकानदार अपने दुकान में एवं सामान्य नागरिक अपने घरों में मोशन सेंसर जरूर लगाए। जिससे अपराधी दुकान या मकान में चोरी करने घुसेगा तुरंत आपके मोबाइल पर अलर्ट आना शुरू हो जाएगा और आप तुरंत लोकल थाना या 112 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना तुरंत दे दें जिससे अपराधी तुरंत पकड़ा जाए।
3) पुलिस से सहायता प्राप्त करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 में डायल करे( 24 घंटे प्रति दिन सेवा उपलब्ध है) आप फोन कर सकते हैं अभिलंब आपके पास पुलिस बल पहुंच जाएगा आपकी सहायता के लिए। भले लोकल थाना आपका फोन उठाया या ना उठाए।
4) किसी प्रकार का रंगबाजी, गुंडागर्दी या कोई भी धमकी भरा कॉल आए इसकी सूचना पुलिस को दे त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
5) अगर किसी को थ्रेटनिंग आ रही है तो वह सेल्फ डिफेंस के लिए आर्म्स के लिए आवेदन दे सकता है इस पर विचार किया जाएगा।
6) किसी भी स्टाफ को रखने के पहले पुलिस के द्वारा उसका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाए ताकि कोई अपराधी या आपराधिक प्रवृत्ति का कोई भी व्यक्ति काम न कर सके।
7) पुलिस और चेंबर की समन्वय समिति को पुनः शुरू की जाएगी।
धन्यवाद
दीपक कुमार दीपू
अध्यक्ष , सिंदरी चेंबर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000