सम्मानित पुर्व कर्मियों/शहरियों को अपमानित करने वाला पत्र का सिंदरी फर्टिलाइजर कारपोरशन वि एस एस इंपलौई संघ ने किया विरोध।।*

*सम्मानित पुर्व कर्मियों/शहरियों को अपमानित करने वाला पत्र का सिंदरी फर्टिलाइजर कारपोरशन वि एस एस इंपलौई संघ ने किया विरोध।।*

आज दिनांक 04/09/2024 को बुधवार को शहरपुरा शिव मंदिर सिंदरी में सिंदरी फर्टिलाइजर कारपोरशन वि एस एस इंपलौई संगठन के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसका संचालन महासचिव एस डी चटराज किए। बैठक में प्रबंधन द्वारा जारी पत्र जिसमें कर्मचारियों को घोषणा पत्र देने के अल्टीमेटम का विरोध करते हुए कहा गया की यह अधिकृत रुप से रह रहे सम्मानित कर्मियों उनके परिवार या उनके माध्यम से रह रहे सम्मानित शहरियों को अपमानित करने का प्रयास हैं जो एकदम ग़लत कदम है जिसको अविलंब वापस लेना चाहिए। बैठक में उपरोक्त प्रपत्र को वापस लेने के साथ साथ अपनी सभी मांगों को पुरा करने पर सभी उपस्थित सदस्यों जोरदार मांग करते हुए सांसद महोदय से अविलंब हस्तक्षेप करने का आह्वान किए।।
अपमानित करने वाला प्रपत्र अविलंब वापस हो, महंगाई को देखते हुए वि एस एस कर्मियों अनुपातिक पेंशन बढ़ाते हुए सम्मानजनक पेंशन दिए जाएं, 87 से बकाया वेतनमान बढ़ोतरी हो, मेडिकल फेसिलिटी दिए जाएं, स्थायी लिज की व्यवस्था हो, सभी कर्मियों को राशन कार्ड बनाकर सरकार स्पेशल रुप से दिए जाएं।। प्रधानमंत्री/ उर्वरक रसायन मंत्री/केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ सांसद विधायक से सहानुभूति पुर्वक गंभिरता ध्यान देने का आग्रह किए। खासकर सांसद ढुल्लू महतो से निवेदन किए की बुजुर्ग असहाय कर्मियों पर ध्यान देकर इनके आर्थिक स्थिति के सुधार में सहयोगी बनें।। कार्यक्रम में अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, महासचिव एस डी चटराज के साथ राजकिशोर सिंह, शैलेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह , राम अनुप प्रसाद सिंह, राम नाथ ठाकुर, सुधाकर प्रसाद सिंह, काली दमन महतो, विरेन्द्र प्रसाद सिंहा, रामचंद्र प्रसाद, भरत राय, प्रहलाद चौधरी, राम कृपाल चौधरी, जगत मांझी, नरेश चंद्र मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, मृत्युंजय झा, राजकुमार राम, आर पि सिंह , एन सि मंडल, विजय साव , वि डि सिंह, उपस्थित हुए।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000