सेल के टासरा प्रोजेक्ट से देश के नौनिहाल हैं खतरे में

सेल के टासरा प्रोजेक्ट से देश के नौनिहाल हैं खतरे में

सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में कोयला खखन के दौरान रविवार की रात हुई ब्लास्टिंग से सोनू सिंह के घर की छत गिर गई। इसके साथ ही बगल के डी ए वी टासरा स्कूल का चहारदीवारी भी गिर गया है।

गौशाला निवासी सोनू सिंह ने बताया कि ब्लास्टिंग से घर की छत गिर गई है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट की चहारदीवारी से मात्र 80 मीटर दूर उक्त घर में कोई रह नहीं रहा था। कुछ दिनों पूर्व उक्त आवास को छोड़कर लगभग 100 मीटर दूर नया घर में लोग रह रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लास्टिंग के मानकों का ध्यान सेल प्रबंधन नहीं रख रही है। इससे लगातार घरों के दिवारों पर दरारें पड़ रही हैं। प्रबंधन ने विस्थापन के लिए नापी कर लिया है। परंतु विस्थापन का मामला लंबित है।

डी ए वी टासरा स्कूल प्राचार्य उमेश कुमार ने बताया कि टासरा प्रोजेक्ट में हुई ब्लास्टिंग से स्कूल के पूर्व दिशा की चहारदीवारी को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट की चहारदीवारी से स्कूल की चहारदीवारी लगभग 70 मीटर की दूरी पर है। देश के नौनिहाल स्कूलों में शिक्षा ले रहे हैं और ऐसे में ब्लास्टिंग से कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि धनबाद उपायुक्त को इस बावत पत्र देकर जानकारी दी जा रही है।

सेल चासनाला ए जी एम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोयला खनन के लिए ब्लास्टिंग में डीजीएमएस के मानकों का ख्याल रखा जा रहा है। ब्लास्टिंग जोन से 100 से 500 मीटर की दूरी पर ही आवासीय परिसर या स्कूल होने चाहिए। सेल स्थानीय लोगों के विस्थापन की प्रक्रिया कर रही है।

डीजीएमएस के पदाधिकारी एम के साहू ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ब्लास्टिंग जोन के पैमाने में तब्दीली आती है। टासरा प्रोजेक्ट में आई शिकायतों पर विगत 29 जनवरी को जाँच की गई थी। घरों में आई दरारों को भरकर प्रबंधन ने जानकारी दी थी। ऐसी कोई शिकायत आती है तो पुनः जाँच की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000