सांसद ढुल्लू महतो ने टासरा रोहडाबांध के रैयतों को आश्वासन दिया कि जब तक ग्रामीण रैयतों की सहमति नही, तो जमीन नही मिलेगा,

सांसद ढुल्लू महतो ने टासरा रोहडाबांध के रैयतों को आश्वासन दिया कि जब तक ग्रामीण रैयतों की सहमति नही, तो जमीन नही मिलेगा,
सिंदरी,
ग्रामीण रैयतों की सहमति के बाद ही सेल प्रबंधन को टासरा प्रोजेक्ट के लिए जमीन दिया जाएगा। उन्होंने टासरा रोहडाबांध के ग्रामीण रैयतों को आश्वासन दिया कि ग्रामीण रैयतों की सहमति के बाद ही सेल के टासरा प्रोजेक्ट के लिए जमीन दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की शुक्रवार को टासरा प्रोजेक्ट से सटे कमल खड़िया मैदान में एक को बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सेल हो बीसीसीएल हो हर्ल हो ग्रामीणों के सहमति और परस्पर बातचीत के बाद ही जमीन दी जाएगी। अन्यथा एक इंच भूमि नही दी जाएगी।
सांसद ने कहा कि बीते दिनों क्या हुआ। इससे सरोकार नही है। परंतु ढुल्लू महतो के सांसद बनने के बाद ग्रामीणों के साथ अन्याय नही होगा।
उन्होंने विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि किसी भी मूल्य पर रैयतों के साथ अन्याय नही होगा।
इसके पूर्व ग्रामीण रैयतों ने सांसद ढुलू महतो को मुआवजा पुनर्वास और नियोजन से संबंधित 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
बैठक में सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी देवेन मंडल मिहिर मंडल गोर्वधन मंडल पुरन सिंह गर्जन सिंह गौतम चक्रवर्ती समीर मंडल परमेश्वर मंडल नीरज मंडल चमकलाल सिंह विनोद सिंह सलमान पुनम देवी इत्यादि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000