गोप के बाद अब निरसा भट्टों के सिंडिकेट का कमान यादव के हाथ

गोप के बाद अब निरसा भट्टों के सिंडिकेट का कमान यादव के हाथ

जिला प्रशासन का आदेश, अवैध उत्खनन में लोगों की मौत, वर्चस्व की लड़ाई और सीआईएसफ की कार्रवाई के लाख बावजूद भी खदानों से कोयला चोरी और अवैध कोयले का खेल फिर एक बार निरसा अनुमंडल क्षेत्र में डंके की चोट पर चल रहा है। बस फर्क यही है कि इस बार भट्ठा संचालक का जो सिंडिकेट का मुखिया गोप था इस बार यादव ने इसकी कमान संभाल रखी है। जहां अनुमंडल क्षेत्र के कालूबथान, निरसा और मुगमा क्षेत्र में आधा दर्शन भट्टा चल रहा है। जहां पर चोरी के अवैध कच्चा कोयला को पोड़ा कर अन्य स्थान में भेजे जा रहे हैं। धनबाद में नए एसएसपी एच पी जनार्दन और बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा के आने के बाद जिला वासियों में एक उम्मीद जागी की क्राइम अब खत्म हो जाएगी और कोयले का अवैध खनन बंद हो जाएगा।

वाकई में धनबाद जिला में क्राइम पूर्व के भाँति अब लगभग खत्म हो गयी है। अपराधी सलाखों के पीछे जा रहे है। लेकिन कोयले का अवैध खेल आज भी डंके की चोट पर चल रहा है।

चुनाव के बिगुल बजते ही फिर एक बार भट्टो के चिमनी से खदानों से चोरी के कोयले का काला धुँआ निकलना शुरू हो गया है।

 

पूर्व में भी अवैध कोयले के उत्खनन को लेकर कई लोगों की जान जा चुकी है और दो गुटों में वचर्सव कई लड़ाई हुई। इधर निरसा अनुमंडल क्षेत्र में कोयला का काला खेल शुरू होते ही दो गुटों में बीते दिन मारपीट हो गयी।

धनबाद जिला प्रशासन हाल ही में क्राइम और अवैध उत्खनन को लेकर जिला के सभी पदाधिकारी , अधिकारी व सीआईएसएफ के साथ बैठक की थी। बैठक में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था लेकिन इस बैठक के बाद भी इसका खेल जारी है। हाल ही के दिनों में मुगमा स्थित सक्षम उद्योग में जिला प्रशासन की टीम ने दलबल के साथ बड़ी कार्यवाही की थी। आश्चर्य की बात उक्त भट्टा में कार्यवाही के बाद खुलेआम बड़े पैमाने पर अवध कोयले का खेल चल रहा है जहां से प्रतिदिन आधा दर्जन ट्रक में कोयला लोड कर गंतव्य स्थान को भेजा जा रहे हैं। स्थिति देख आम लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी कुछ ही दिनों में फिर खेल शुरू हो गया।

 

आम लोगों के मन में कई सवाल है कि आखिर जिला प्रशासन कोयले के अवैध उत्खनन और कारोबार को लेकर सख्त है स्थानीय पुलिस को कार्रवाई का आदेश दे रही है तो फिर इस प्रकार से खुलेआम सिंडिकेट के साथ भट्टा चलाने का आदेश कौन दे रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000