मैनेजमेंट सुदामडीह के लोगो को कीड़ा मकोड़ा समझती हैं :साधन महतो* प्रदूषण का मार झेल रहे सुदामडीह , पाथरडीह, अजमेरा, हाटतला न्यू माइंस के लोग। स्थानीय एएसपी कोलियरी

*मैनेजमेंट सुदामडीह के लोगो को कीड़ा मकोड़ा समझती हैं :साधन महतो* प्रदूषण का मार झेल रहे सुदामडीह , पाथरडीह, अजमेरा, हाटतला न्यू माइंस के लोग। स्थानीय एएसपी कोलियरी प्रबंधन,आउटसोर्सिग द्वारा गर्म ओबी ऊंचे पहाड़ से गिराया जा रहा हैं जिससे प्रदूषण नियंत्रण रेखा से ऊपर हो गया हैं । स्थानीय भाजपा नेता का कहना है कि बिना विस्थापन किए ही कॉलोनी से महज कुछ ही दूरी पर ओबी डंप किया जा रहा हैं जो गलत हैं ।सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं। भाजपा जोरापोखर मंडल उपाध्यक्ष सह जनता मजदुर संघ नेता साधन महतो ने कहा कि यहां का मैनेजमेंट स्थानीय लोगो को कीरा मकोड़ा समझती हैं। उन्होंने बताया कि सुदामडीह ,पाथरडीह, हटताला अजमेरा में कुल 20 बूथ हैं यहां का जनसंख्या 17000 हैं ।पहाड़ का हाइट बहुत ज्यादा ऊंचा किया जा रहा हैं जिससे लोग असुरक्षित हैं । मैनेजमेंट को सिर्फ कोयला उत्पादन और पैसा से मतलब हैं ।ओबी डंप से लोगो का घर क्षतिग्रस्त हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000