झरिया 8 सितंबर श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में विद्यार्थियों को

झरिया 8 सितंबर श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में विद्यार्थियों को आज गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक बोली जाने वाली गणेशजी की स्तुति
स जयति सिंदूर वदनौ
देवो यत पदपंकजम ।
वासरमनिरिव तमसो
राशि नाशयती विघ्ननाम ।।
अर्थात जिस प्रकार सूर्य अंधकार को दूर भगाता है वैसे ही जिसके चरण कमलों का स्मरण विघ्नो के समूह का नाश करता है हाथी के मुखवाले ऐशे देव गणेशजी की जय हो पढ़ाया गया ।इसके अलावा आज ऋषि पंचमी होने के कारण सप्त ऋषि के नामों का स्मरण किया गया । वशिष्ठ विश्वामित्र कश्यप भारद्वाज अत्रि जमदग्नि एवं गौतम जिनके नाम से हमारा गोत्र होता है बताया गया।गणेशजी के बारह नाम भी विद्यार्थियों को कंठस्थ कराया गया ।इसके अलावा संस्कृत में अंताक्षरी पहाड़ा और सभी देवी देवताओं के श्लोक का भी अभ्यास कराया गया।संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवं प्रसाद वितरण प्रसिद्ध व्यवसाई परेश अंबानी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर वैष्णवी कुमारी ऐश्वर्या वर्मा कुमकुम कुमारी लक्ष्मी कुमारी सुहानी कुमारी सौम्या कुमारी दिव्या कुमारी पलक कुमारी आराधना कुमारी शांति आराध्या छोटी कुमारी परी कुमारी खुशी कुमारी अनुराधा कुमारी आस्था कुमारी संध्या कुमारी श्रद्धा कुमारी लाडो कुमारी दिव्यंका कुमारी संजना कुमारी तृषा कुमारी दीपिका कुमारी यश वर्मा अनमोल कुमार ऋतुराज कुमार आर्यन कुमार हर्ष कुमार राजवीर कुमार अर्णव कुमार अनिरुद्ध सौर्या अभी कुमार देवेश साव युगवीर साव प्रथम जोशी इत्यादि उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000