दुधारू पशु मेला सह गव्य प्रदर्शनी का आयोजन जिला पशुपालन कार्यालय परिसर शिवपहाड़,

दुधारू पशु मेला सह गव्य प्रदर्शनी का आयोजन जिला पशुपालन कार्यालय परिसर शिवपहाड़, दुमका में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह उपस्थित थी।

कृषि,पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह ने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है।कृषकों को पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता से जोड़ने के लिए अभियान के रूप में राज्य सरकार कार्य कर रही है।इस आयोजित कार्यक्रम में गव्य विकास को लेकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण प्राप्त कर निश्चित रूप से उनके जीवन मे बदलाव आएगा।प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें पशुधन योजना से जोड़ने का कार्य राज्य सरकार करेगी।

कहा कि पशुपालकों को एक बड़ा तौहफा पिछले कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने दिया है।प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया गया है।मोबाइल वैटनरी एम्बुलेंस डॉक्टर,ड्राइवर एवं जरुरी दवा के साथ उपलब्ध कराया गया है।कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि कृषक ज्यादा से ज्यादा सशक्त हों।राज्य सरकार से हर जरूरी सुविधा मिले ताकि उनके आय में वृद्धि हो,समर्थन मूल्य देकर एवं सहकारिता से जोड़कर उनके आमदनी को बढ़ाया जा सके।कहा कि कृषकों को सब्सिडी एवं इंसेंटिव देकर राज्य सरकार किसानों के हित में कार्य करेगी।

इस दौरान जिला गव्य विकास पदाधिकारी सह मुख्य अनुदेशक, प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान दुमका राज नारायग सारस्वत द्वारा बतलाया गया कि प्रशिक्षणार्थियों को गो पालन से संबंधित एवं हरा चारा उत्पादन से संबंधित जानकारी दी जाती है एवं पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं के रख-रखाव पशुओं को बीमारी से बचाने के उपाय एवं प्राथमिक विकित्सा की जानकारी दी जाती है एवं तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा किसानों को डेयरी सहकारिता एवं विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। प्रशिक्षणार्थियों को मेधा डेयरी प्लांट का भ्रमण भी कराया जाता है साथ ही साथ दुग्ध शीतक केन्द्र का भ्रमण भी कराया जाता है ताकि दुग्ध उत्पादक प्रशिक्षणार्थियों का कौशल विकास किया जा सके तथा डेयरी व्यवसाय को स्ववेजनार के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहए विभिन्न योजना अन्तर्गत निम्नलिखित लाभुक रहीना बीबी, पति-हिमुलुदीन अंसारी, ग्राम मंझालाडीह, प्रखण्ड शिकारिपाड़ा, पुष्पा कुमारी, पति अमोद कुमार यादव, ग्राम धमना, प्रखण्ड जरमुण्डी, पुजा कुमारी, पति संतोष कुमार, ग्राम बभनडीहा, प्रखण्ड जरमुण्डी, बबिता देवी, पति अंगेश कुमार यादव, ग्राम सहारा, प्रखण्ड जरमुण्डी, रिना देवी, पति-विभिषण यादव, ग्राम झखिया, जरमुण्डी, सूमी देवी, पति निताय वैद्य, ग्राम आसनसोल, प्रखण्ड जामा, सपना कुमारी, पति- अमोद कुमार यादव, ग्राम नवाडीह प्रखम्ड-जामा एवं कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना अन्तर्गत रोहित बैद्य, पिता नन्दकिशोर वैद्य, ग्राम आसनसोल, प्रखण्ड जामा आदि लाभुकों के बीच माननीय मंत्री  द्वारा परित्तम्पति वितरण किया गया।

आत्मा दुमका द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कृषि यंत्रों का अनुदानित दर पर आठ लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

इस दौरान

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000