आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चासनाला सम्राट नगर पाथरडीह थानाक्षेत्र के अंतर्गत

आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चासनाला सम्राट नगर पाथरडीह थानाक्षेत्र के अंतर्गत

वार्ड नंबर 52 धनबाद नगर निगम धनबाद विवाह भवन में मंईया सम्मान योजना सर्वजन पेंशन योजना दिनांक 13 सितंबर 2024 आवेदन जमा लिया गया झारखण्ड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड।

झरिया के अंचल अधिकारी राम सुमन राम के द्वारा बहुत सारी अच्छी बातें इन्होंने कही जो इस प्रकार है आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना सर्वजन पेंशन योजना।

आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना।

उक्त वार्ड कि वृहद साफ-सफाई।

जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन प्राप्त करना एवं पूर्व से प्राप्त आवेदन का निष्पादन करना।

राजस्व से संबंधित कार्य अर्थात नया SAF Generate करना, Mutation करने Holding No Generate करना, बकाये राशि का भुगतान, Trade Licence हेतु आवेदन प्राप्त करना एवं पूर्व में प्राप्त आवेदन का निष्पादन करना ।

वाडो में बचे हुए स्ट्रीट पोल पर स्ट्रीट लाईठ का अधिष्ठापन करना एवं मरम्मती करना।

रोड एवं नाली मरम्मती से संबंधित योजना का चयन करना एवं’ निर्माण करना ।

नया जल संयोजन हेतु आवेदन प्राप्त कर तत्काल संयोजन करना।

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना (MSY), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) से प्राप्त करना संबंधित आवेदन।

Toll Free No.- 1800-890-4160 hanbadmuncipalcorporationadm@gmail.com

यहां पर बहुत काफी लोगों का हुजूम लगेगी थी लेकिन बारी-बारी सभी का कार्य एक लाइन से काम सुचारू रूप से हो गया है।

 

 

आज डिगवाडीह में रिहाई पर अरविंद केजरीवाल जी के मिठाई आतिशबाजी दिनांक 13/सितंबर/2024 आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक खुशीयां मनाई गई अरविंद केजरीवाल जी के रिहाई के खुशी पर धनबाद झारखंड जिला अंतर्गत डिगवाडीह नम्बर 12 बाजार में धनबाद जिला के कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों को मिठाई वितरण किया तथा खुशी मनाया एवं आतिशबाजी भी किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे महेंद्र सिंह ,मदन राम ,ओम जी ,महफूज आलम, सदरेआलम,दिनेश खरवार ,अजय पासवान, मनीष सिंह ,नूर आलम ,डबलू अंसारी, राजू रविदास ,सूरज कुमार, जावेद खान, लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किई हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000