भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ लियाफी का 21/22 सितंबर को ऐतिहासिक टेंपल गोल्डन

*भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ लियाफी का 21/22 सितंबर को ऐतिहासिक टेंपल गोल्डन

टेंपल शहर अमृतसर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की सफलता के लिए अभिकर्ता संघ लियाफी के प्रतिनिधि वैष्णो माता मंदिर आशिर्वाद की आकांक्षा में रवाना।🙏🏽।*

*आज दिनांक 16/09/2024 को अभिकर्ता संघ लियाफी के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अमृतसर में 21/22 सितंबर को आहुत बैठक के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे के सानिध्य में मंडल अध्यक्ष सुर्यकांत सिंह के नेतृत्व में सफल मिटिंग के लिए माता रानी वैष्णो देवी की पुजा अर्चना आशीर्वाद की कामना के साथ माता रानी वैष्णो देवी के दर पर मत्था टेकने/साष्टांग दंडवत के लिए रवाना हुए।*

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बार का मुख्य मुद्दा है:- “पौलिसीधारक का बोनस बढ़ाएं” “अभिकर्ता/सि एल आइ ए स्वाभिमान/सम्मान उत्थान”, “समकक्ष कार्य समकक्ष सम्मान के तहत भुगतान/भत्ता अनुपातिक समकक्षता हो”, “ग्रुप टर्म इंश्योरेन्स 1 करोड़ हो”, “ग्रेचृयुटी तथा हाउसिंग लोन और वाहन अग्रिम में टी एंड एम की राशि का समायोजन” , “पि एफ कटौती हो”, “प्रत्येक अभिकर्ता को पेंशन लागु हो” , “ग्रेच्युटी 20 लाख करने के साथ साथ प्रथम वर्ष कमिशन को कैलकुलेशन में शामिल करना”, “मेडिक्लेम परिवार सहित प्रत्येक क्ल्ब सदस्य के साथ साथ नन क्लब को देने”, “ग्रुप टर्म इंश्योरेन्स 50 लाख करने”, “क्लब टर्म इंश्योरेन्स 15 लाख” , “अनुदानित टर्म इंश्योरेन्स मिनिमम 25 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करने, अधिकतम राशि 1.5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करना मांग है ताकि भारतीय जीवन बीमा निगम के समग्र उत्थान हो। यह जरूरी इसलिए है की नौजवानों को इसमें अपना भविष्य दिखे तो निगम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें। राष्ट्रीय उत्थान में सबसे अग्रणी बीमा कंपनी को आगे रखने के लिए आर्थिक सैनिक बीमा सलाहकार अभिकर्ताओं को निजी बीमा कंपनियों के समकक्ष भत्ता मानदेय जरुरी है। भारतीय जीवन बीमा निगम राष्ट्रीय धरोहर हैं जिसको बर्बाद करने के लिए निजी बीमा कंपनियों से मिलकर बीमा सलाहकार अभिकर्ताओं को अपमानित करके मनोबल गिराने का षड्यंत्र चक्रव्यूह को तोड़ने के निमित्त अमृतसर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें माता रानी वैष्णो देवी का आशीर्वाद मिलेगा।।

कार्यक्रम के लिए रवाना हुए

पुर्व मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे , हजारीबाग मंडल अध्यक्ष सूर्य कांत सिंह, मंडल सचिव संजय कुमार निकुंभ, मंडल कोषाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, मंडल सि एल आइ ए अध्यक्ष राजेश कुमार, मंडल सि एल आइ ए सचिव बिनोद कुमार दुबे, संगठन मंत्री विजय कुमार सिंह, धनबाद शाखा -4 कोषाध्यक्ष महिप सिंह, सचिव कृष्ण मोहन शुक्ला, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार,

धनबाद शाखा-1 के कर्मठ पदाधिकारी जयलाल प्रसाद, धनबाद शाख-2 उपाध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सह सचिव जितेंद्र कुमार पुरे उमंग उत्साह से माता रानी का जयकारा लगाते थे लियाफी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सफल बैठक के लिए रवाना हुए। अन्य प्रतिनिधि 19 को चलकर अमृतसर पहुंचेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000