जनरल ओ पी डी होली फेमेली हॉस्पिटल न्यू दिल्ली मे धनबाद झारखंड के पत्रकार के निधन हो गई।

जनरल ओ पी डी होली फेमेली हॉस्पिटल न्यू दिल्ली मे धनबाद झारखंड के पत्रकार के निधन हो गई।
बहुत ही दुःख के साथ, दुखद समाचार हैं, इलाज के दौरान दिल्ली अस्पताल में दीपक दूबे की मृत्यु हो गई। धनबाद प्रभात खबर, घनुडीह प्रतिनिधि के तौर पर अपनी सेवा दे रहें थें। पत्रकारों के कई संगठनों, समाजसेवी,तिसरा थाना प्रभारी आदि ने आर्थिक मदद देकर इलाज के लिए मदद की गई, इसके लिए तमाम शुभचिंतकों को धन्यवाद।
झारखंड सरकार की ओर सें आर्थिक सहयोग का अस्वाशन दी गई थीं,मगर अस्वाशन केवल मिली लेकिन मदद नहीं मिली।
मैं 40 वर्षों से तिसरा प्रतिनिधि के तौर पर जनमत, प्रभात खबर, आज अखबार व अन्य अखबारों में निरंतर सेवा देते आ रहा हुं।
दर्जनों अखबार से जुडें संवाददाता जिनको प्रेस की भाषा में पत्रकार कहतें हैं आर्थिक तंगी के कारण समय से पहले मौत के गाल में समा गए और कई पत्रकार कई बीमारियों और आर्थिक तंगीं से जूझ रहें हैं। आज तक एक भी अखबार के ब्यवस्थापक (मालिकों) ने किसी भी पत्रकार को मदद नहीं दी गई। यहां तक सरकार की ओर से भी ईलाज के लिए मदद नहीं की गई। इलाज के अभाव में मरणोपरांत घडिय़ालि आंशू बहाने और अखबार में फोटो छपवाने के लिए तत्पर दीखेंगें।
समाजसेवी लोंग विधायक बनने के लिए मैदान में कुदने के लिए आतुर दिख रहें हैं।
पत्रकार मिंत्रों से अनुरोध हैं की ऐसे समाजसेवी से सावधान रहें। पैसे के लालच में न पडें।
अशोक कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष-कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति धनबाद झारखण्ड।
पुर्व अध्यक्ष-कोयलांचल पत्रकार संघ धनबाद झारखण्ड।
पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000