सिंदरी झारखंड विधुत वितरण बोर्ड की गौशाला नूतन डीह बस्ती का 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 3 दिनों से पूरे बस्ती में अंधेरा

सिंदरी झारखंड विधुत वितरण बोर्ड की गौशाला नूतन डीह बस्ती का 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 3 दिनों से पूरे बस्ती में अंधेरा

छाया हुआ है। विधुत बोर्ड की इस लचर व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और गौशाला स्थित विधुत बोर्ड कार्यालय का घँटों घेराव किया,तथा प्रदर्शन व नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि 24 घन्टे के अंदर यदि नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो बाध्य होकर ग्रामीण विधुत कार्यालय में ताला बंदी कर झरिया सिंदरी सड़क को जाम कर देंगे,जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।

ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पूर्व नूतन डीह बस्ती का 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। और पूरे बस्ती में अंधेरा छाया हुआ है। जिस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रहा है। परन्तु विधुत विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे है।

उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर चार ट्रांसफार्मर जल चुका है। वही पुराने ट्रांसफार्मर को मरम्मति कर पुनः लगाया जाता है, जिस कारण बार बार ट्रांसफार्मर जलने की घटना से लोग बिजली की घोर संकट से जूझ रहे है।

इस बावत ग्रामीणों ने गौशाला ओपी प्रभारी को एक आवेदन देकर कहा है कि यदि आज शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो बाध्य होकर ग्रामीण झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर देंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी विधुत प्रबंधन की होगी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000