डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी

*डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी*

 

डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के केंद्रीय कक्ष में इस विषय को लेकर बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किया। यह दिन आर्थिक विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन की अहम भूमिका को सामने लाता है। इस दिन का उद्देश्य सभी के लिए जिम्मेदार, टिकाऊ और सुलभ पर्यटन को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि पर्यटन को दूसरों की संस्कृति को जानने, समझने का प्रतीक माना जाता है। यह विदेशी भाषाएं सुनने, विदेशी स्वादों का स्वाद लेने, अन्य लोगों के साथ मिलने- जुलने और सहनशीलता का निर्माण करने में मदद करता है।हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन देता है।

इस साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम “पर्यटन और शांति” है। पर्यटन शांति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है क्योंकि यह विभिन्न संस्कृतियों से मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करता है और साथ ही देशों की अर्थव्यवस्थाओं में भी अहम योगदान देता है।

डीएवी स्कूल सिंदरी धनबाद की एक बच्चों की टीम कल विष्णुपुर जिला बकुड़ा पश्चिम बंगाल में पर्यटन हेतु प्रस्थान कर रही है जिसमें बाकुड़ा जिला प्रशासन और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के द्धारा इन बच्चों को प्रमाणपत्र और प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश कुमार तिवारी, कालीचरण बनर्जी, उर्मिला यादव, पीसी नाग, रेखा कुमारी, सोफिया आदि मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000