चंदनकियारी: ईडी,सीबीआई और जेल का भय दिखाकर भाजपा द्वारा झारखंडियों के अधिकार को

चंदनकियारी: ईडी,सीबीआई और जेल का भय दिखाकर भाजपा द्वारा झारखंडियों के अधिकार को

छीनने का काम कतई बर्दाश्त नही करेंगे। जैसे लड़ के लिया झारखंड वैसे ही यहां के आदिवासी व मूलनिवासी के अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा। कहा भाजपा व्यापारियों के हित के लिए काम करती है और हम हमारे माताओं बहनों व युवाओं के हित में योजनाओं को धरातल में उतारने के कार्य में लगे हैं। झारखंडी युवाओं को रोजगार व माता बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर कई योजनाओं को धरातल में उतारा। जिसका ताजा उदाहरण मइया सम्मान योजना के तहत लगभग 50 हजार माता बहनों को आर्थिक सहायता की योजना शामिल है।

कहा सड़यंत्र के तहत हमे विस्थापित बनाकर हमारे जमीन में ही उद्योग लगाया जा रहा है,परंतु उन उद्योगों में रोजगार के समय हमे ही वंचित रखा जाता है। जिसका ताजा उदाहरण हमारी जमीन में एशिया की सबसे बड़ी बोकारो स्टील प्लांट तो बनी,परंतु स्थानीय व विस्थापितों को उनका सही अधिकार अबतक नही मिल पाया। कहा केंद्र को भाजपा सरकार ने हमे डराने के लिए ईडी ,सीबीआई समेत तमाम केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमे जेल में डालकर डराने की कोशिश की,परंतु अब झारखंडी जनता उनके मंसूबों को जान चुकी है। जिससे डरने की जरूरत नही। कहा झारखंड में अब उद्योगपतियों व व्यापारियों की सरकार है। जो रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गावों से चलाई जा रही है। जहां गरीबों की योजनाओं को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने हमारे शेर मुख्यमंत्री को डराने के लिए जेल में डाला,परंतु वही शेर जेल से निकलने के बाद अब बब्बर शेर बन गया है। जिनके साथ शेरनी की तरह दहाड़कर झारखंड के विकास को दिशा देने के लिए उनकी पत्नी भी बखूबी साथ दे रही है। अब झारखंड के समुचित विकास के पहिए की गति को रोकने की हिम्मत किसी में नही।

मंत्री बेबी देवी ने अपने जिले में करोड़ों की राशि के योजनाओं की सौगात देने व स्व जगन्नाथ महतो के नाम मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री समेत मंत्रीमंडल के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के पहल पर नारी सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जानेवाली योजनाओं की सराहना की।

दूसरी ओर मंगल मुरमुर ने तिलका बाबा को माला अर्पित कर अपने 2000 से अधिक समर्थकों के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं मासस पार्टी छोड़कर पार्टी जेएमएम का दामन थामा मंगल मुर्मू कहां की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्य को देखते हुए सभी लोगों ने दामन थाम मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजय रजवार , डीसी विजया जाघव,डीडीसी गिरिजा शंकर, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका व जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000