आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर

शास्त्री जी की 120वीं जयंती के अवसर पर धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा दोहरे मापदंडों वाली पार्टी है. देश में आने वाले विदेशी अतिथि तक को बापू की समाधि पर ले जाया जाता है, जबकि भाजपा वाले हत्यारे नाथूराम का महिमा मंडन करते हैं। आज देश में फिर से बापू के अहिंसा के मार्ग को स्थापित करने की आवश्यकता है। कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी ने कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का दिया हुआ नारा जय जवान जय किसान एक जन आंदोलन बन गया था, जिसके कारण ही भारत में हरित क्रांति हुई और भारतीय सेना 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त करने में सक्षम हुई थी। जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने दोनों महापुरुषों का देश की आजादी में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि देश को बेचने वाली भाजपा से मुक्त करने के लिए एक और स्वतंत्रता आंदोलन की आवश्यकता है। प्रत्येक कांग्रेसी का यह संकल्प और नारा है कि “पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे देश लूटने वाले चोरों से।” कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री मदन महतो, प्रदेश कांग्रेस डेलिगेट मनोज यादव,अशोक सिंह, बीके सिंह योगेंद्र सिंह योगी, शैलेश कुमार सिंह, गुड्डू खान, मयूर शेखर झा, संभव सिंह,सुरज झा गैरल हसन, राजू दास, राजेश राम, मृत्युंजय सिंह बिट्टू सिंह दिनेश यादव, पप्पु पासवान,नवीन पासवान,मुकुल रविदास, गंभीर रविदास, सागर चंद्र रविदास, कुर्बान अंसारी, किरीटी भूषण रविदास, अरविंद कुमार सैनी, मृत्युंजय सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, आलम अंसारी, रवि चौबे, एस के गुप्ता , सुरज वर्मा, आदित्य आंनद आदि उपस्थित थे।

बापू के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000