सरिया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वाबलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन मध्य विद्यालय मंदरामो सरिया में आयोजित

सरिया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वाबलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन मध्य विद्यालय मंदरामो सरिया में आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अनूप कुमार पांडेय विशिष्ठ अतिथि मुखिया पिंकी देवी, पंसस लखन मेहता जेएसएलपीएस के फील्ड थिमेटिक कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश कुमार वर्मा,प्रधानाध्यापक भोला वर्मा उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। अतिथियों को समूह के दीदियों और पदाधिकारियों के द्वारा झारखंडी टोपी, माला, बुके और शाल से सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि अनूप कुमार पांडेय ने कहा कि सरिया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वाबलंबी सहयोग समिति लिमिटेड पिछले कई सालों से महिलाओं को सशक्त और आजिविका से जोड़ने तथा सार्थक प्रयास कर रही है साथ ही सीएलएफ के माध्यम से आजीविका बढ़ाने के लिए ऋण देकर महाजनों के चंगुल से मुक्त कराने का सार्थक प्रयास किया गया । साथ ही आजीविका से जुड़कर गरीबी उन्मूलन कर रही है । विशिष्ट अतिथि गण ने संबोधित करते हुए कहा कि सीएलएफ के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को सामाधान दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, छुआछूत जैसे सामाजिक कुरीतियों के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएलएफ के माध्यम से गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधा रोपण किया गया साथ ही सीएलएफ के कर्मियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीसी पंकज कुमार वर्मा,सीएफ के आईपीआर के द्वारा वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन बीआरपी दुलारचंद शर्मा तथा अध्यक्षता रीना यादव ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार शाह, रीना यादव मंजू देवी, आईपीआरपी हिना खातून, वासुदेव वर्मा ,बैंक सखी पूनम महतो, पूजा, कौशल्या देवी ,संजू देवी, नीलम देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, पनपत्ति मुर्मू, बीना देवी बिंदु कुमारी, उषा देवी डोली कुमारी कविता कुमारी, पम्मी कुमारी गुड़िया कुमारी, मानसी कुमारी इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000