आसनबनी में भूमि अधिग्रहण की जनसुनवाई संपन्न। प्रभावित रैयतों को भूमि के मुआवजे के अतिरिक्त मिलगा 5,50,000 रुपये का पैकेज।

आसनबनी में भूमि अधिग्रहण की जनसुनवाई संपन्न।
प्रभावित रैयतों को भूमि के मुआवजे के अतिरिक्त मिलगा 5,50,000 रुपये का पैकेज।

लगभग 500 प्रभावित परिवारों को मिलेगा R&R पैकेज का लाभ।
स्टील अथाॅरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (SAIL) के टासरा खनन परियोजना हेतु अर्जनाधीन भूमि से विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्वासन के लिए धनबाद जिले के बलियापुर अंचल अंतर्गत मौजा आसनबनी में भू-अर्जन के लिए प्रस्तावित 41.66 एकड़ भूमि के अर्जन हेतु पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना के प्रारूप पर दिनांक 04.10.2024 को बलियापुर अंचल के ग्राम आसनबनी में जनसुनवाई संपन्न हुई।
जनसुनवाई की अध्यक्षता प्रसाशक सह अपर समाहर्ता धनबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त सुनवाई में सर्वप्रथम R&R योजना के सार को पढ़ कर सुनाया गया। तत्पश्चात सभी रैयतों ने एक एक कर अपने मंतव्यों को रखा। कालीपुर के रैयत रमणीकांत महतो ने R&R योजना को स्पष्ट करने की मांग रखी साथ ही सुझाव दिया की सभी प्रभावित रैयतों को मुआवजे एवं R&R पैकेज के अतिरिक्त नियोजन भी दिया जाये साथ ही साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, तालाब पुनर्निर्माण तथा खेल मैदान तैयार करने का सुझाव दिया। अमृत महतो ने कहा कि कुसबेरिया मौजा की भूमि अधिग्रहण किया जाये आसनबनी मौजा में भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति दर्ज की। बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने कहा कि जो रैयत भूमि देने को तैयार हैं उन्हें पारदर्शिता के साथ मुआवजा देकर विश्वास में लेकर भूअर्जन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाये। रैयतों ने भूमि अधिग्रहण के पक्ष एवं विपक्ष में मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सैल के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने कहा कि सेल सामाजिक विकास के कार्यों में सदैव तत्पर है और सेल के द्वारा प्रभावित रैयतों के स्किल डेवलपमेंट तथा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जायेंगे। अपर समाहर्ता धनबाद ने बताया कि इस अधिग्रहण में प्रभावित होने वाले रैयतों को दो एकड़ में एक सेल का नियोजन देने का प्रावधान है एवं जिनकी दो एकड़ से कम भूमि प्रभावित होती है तो एकमुश्त 5 लाख रूपये की राशि प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रभावित परिवारों को दिए जाने का प्रावधान है साथ ही पुनर्वासन भत्ता के रूप में पचास हज़ार रूपये दिए जायेंगें। उपरोक्त लाभ प्रभावित परिवारों को उनकी भूमि एवं परिसम्पत्तियों के मुआवजे के अतिरिक्त दिये जायेगें। कार्यक्रम में जिला भूअर्जन पदाधिकारी, धनबाद ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में बिरसिंगपुर पंचायत के मुखिया रांगा किस्कू, थाना प्रभारी बलियापुर आशीष भारती, प्रभारी अंचल निरीक्षक श्रीमति नेहा, सेल के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कालीपुर,आसनबनी एवं सरिसाकुंडी के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000