कोयलांचल के धरती पर पहली बार यह नजारा देखने को मिला नीरज सिंह स्कूल महोत्सव 2024 पुरस्कार वितरण समारोह

कोयलांचल के धरती पर पहली बार यह नजारा देखने को मिला नीरज सिंह स्कूल महोत्सव 2024
पुरस्कार वितरण समारोह

दिनांक 5 अक्टूबर 2024
समय दोपहर 2 बजे
स्थान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम डिगवाडीह धनबाद झारखंड।
झरिया के बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ जरुरी है कि हम उन्हें खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कला- कमों में ‘नीरज सिंह स्कूल महोत्सव 2024’ का भव्य समापन समारोह 5 अक्टूबर 2024 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के निकट आयोजित किया गया जिसमें कि 8,500 से अधिक की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में 87 विद्यालयों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
कार्यक्रम में सचेतक सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने हजारों बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को इस विशाल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद कहा। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी जनों ने पूर्णिमा नीरज सिंह जी के साथ प्रण लिया कि हम कभी चुनौतियों से नहीं डरेंगे और नीरज सिंह जी के जीवन से सीख लेते हुए अपना हर कर्म ईमानदारी, हिम्मत और आत्मविश्वास से करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स, विविध खेलों एवं सांस्कृतिक कला-कर्मों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्रखंड शिक्षा अधिकारी लीला कुमारी के अलावा, झरिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार दुबे भी उपस्थित थे। इसके साथ ही, अनेकों स्कूलों के प्रिंसिपल ने भी अपनी मौजूदगी से बच्चों का जोश बढ़ाया- संत जेवियर हाई स्कूल के पुनीत कुमार साह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की पुतुल कुमारी, आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय के उमेश कुमार रवानी, एस.डी.एम स्कूल के ए.के. त्रिपाठी, के.डी.एम स्कूल की राखी जी, लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल के मुख्तार खान, बालिका महाविद्यालय की मुनमुन दास, ब्राइट पब्लिक स्कूल के आरिफ सिद्दीकी, आदि अपने विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ मौजूद थें।
2023-24 सत्र में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए श्रीयम कुमारी, रितजा दत्ता और वेद कुमार को पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने श्रेष्ठता का प्रमाणपत्र के साथ-साथ टैबलेट उपहार स्वरूप दिया। इसके साथ ही माननीय विधायक ने ऐलान किया कि बोर्ड परीक्षा में उम्दा अकादमिक प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यालयों के छात्रों को ₹ 2,100 इनाम के तौर पर प्रदान किए जायेंगे। साथी ही, सह-पाठक्रम गतिविधियों में विजेता बच्चों को स्कूल बैग, पानी बोतल, डायरी आदि भी प्रदान किए जायेंगे।
कार्यक्रम में, सरकार के पूर्व मंत्री श्री, बेरमो के विधायक श्री कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह संचार मामलों के सचिव श्री प्रणव झा शामिल हुएं।
कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं एस.डी.एम. स्कूल के बच्चों ने नृत्य एवं मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया।भी प्रोत्साहित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000