कतरास थाना क्षेत्र में इन दिनों सभी नियमों को ताक पर रखकर मीट मछली मुर्गा बेची जा रही है।

कतरास थाना क्षेत्र में इन दिनों सभी नियमों को ताक पर रखकर मीट मछली मुर्गा बेची जा रही है।


निगम अधिकारी आंख में पट्टी बांधे दिख रहे हैं, जो कि इन रास्तों से रोजाना आना-जाना लगा हुआ है।
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर नवरात्रि का दिन चल रहा है ऐसे में मछली पट्टी , गुहीबांध रोड, छाताबाद पुल, कतरी नदी पुल पे खुलेआम मुर्गा ,मछली व मटन बिक रहे हैं , ऐसे में पूजा पाठ करने वाले राहगीरों लोगों के लिए , स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं कि समस्या बना हुआ है , नगर निगम का क्षेत्र होते हुए इस तरह से खुलेआम बिक्री हो रहा है और निगम अधिकारी आंख में पट्टी बांधे हुए दिख रहे हैं ऐसे में आम जनता की समस्या का समाधान हो पाएगा।
इस मामले को लेकर दुर्गा पूजा शांति समिति में भी जोरदार से बात को रखी गई है लेकिन सुनने वाला अभी तक कोई नहीं है।
शहरी निकायों को खुले में मांस और मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
अलग-अलग थाना इलाके में टीम बनाकर अभियान चलाने की सलाह दी गई है। खासकर स्कूल के करीब या रास्ते में स्थित दुकान में मांस और मछली ढककर बेचना होगा। दुकानों में शीशा और विक्रेता को हाथों में ग्लब्स लगाना अनिवार्य है। स्कूल आते-जाते बच्चों की नजर खुले मांस और कटी हुई मछली पर नहीं पड़नी चाहिए। इससे बच्चों के मन और मस्तिष्क पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है। वे मानसिक दबाव में आ जाते हैं। उनकी पढ़ाई प्रभावित होने लगती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000