सिंदरी एसडीपीओ ने की प्रेस वार्ता मोटरसाइकिल चोर भेंजें जायेंगे जेल।*

*सिंदरी एसडीपीओ ने की प्रेस वार्ता मोटरसाइकिल चोर भेंजें जायेंगे जेल।*

सिंदरी:बुधवार को एसडीपीओ सिंदरी आसुतोष कुमार सत्यम ने सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की २४ सितंबर २०२४ को लोदना ओ०पी० अन्तर्गत माँ रक्षा काली मेला से मोटरसाईकिल चोरी की घटना घटित हुई थी। जिस संबंध में कांड दर्ज किया गया था, जिसके उदभेदन हेतु ओ०पी० प्रभारी लोदना के नेतृत्व में छापामरी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक- ८ अक्टूबर की रात्रि में पुराना रक्षा काली मंदिर के समीप वाहन चोरी की घटना को कारित करने वाले मोटरसाईकिल चोर दीपक कुमार दास, उम्र करीब २४ वर्ष. पिता-स्व० राजेन्द्र रविदास, ग्राम-आमटाल, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद एवं 2. सुरज बाउरी उर्फ दुबला बाउरी, उम्र करीब २१ वर्ष, पिता-बीरु बाउरी, ग्राम-घुटु कुली, आमटाल, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद चोरी का एक हीरो स्पलेंडर प्लस एक्स टीइसी काला, ग्रे रंग का संख्या जेएच १० सीएल मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह मोटरसाईकिल चोरी कर बेच कर पैसे का बटवारा कर लेने की योजना बनाकर मोटरसाईकिल चोरी किया गया था तथा गिरफतार अभियुक्त दीपक कुमार दास नें इस मोटरसाईकिल चोरी की घटना के अलावे एक अन्य काला रंग का हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसका संख्या जेएच १० बी वाई ७१८१ जिसे इसके द्वारा माँह अगस्त २०२३ में एसएनएमएमसीएच धनबाद के पास से चोरी किया गया था के संबंध में स्वीकार किया और उक्त के निशानदेही के आधार पर मोटरसाईकिल को बनियाहीर जाने वाले रास्ते में झाडी से बरामद कर जप्त किया गया है।

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तों में

दीपक कुमार दास, उम्र करीब २४ वर्ष, पिता-स्थ० राजेन्द्र रविदास ग्राम-आमटाल, थाना-बलियापुर जिला-धनबाद एवं सुरज बाजरी उर्फ दुबला बाउरी उम्र करीब २१ वर्ष पिता बीरु बाउरी. ग्राम-घुटु कुली, आमटाल, थाना-बलियापुर,जिला-धनबाद को तिसरा थाना लोदना ओपी कांड संख्या -८७/२४ दिनांक ३० सितंबर २०२४,,धारा-३०3 बीएनएस के तहत जेल भेजा जाएगा।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मयों में पु०अ०नि० रजनी काना, ओ०पी० प्रभारी लोदना,पु०अ०नि० अरुनीधा रौशन, ओ०पी०,स०अ०नि० शैलेश कुमार, लोदना ओ०पी० , अवर निरीक्षक रजनीश कुमार, अलकडीहा ओपी० एवं लोदना ओ०पी० सशस्त्र बल के जवान थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000